Cricket Based Bollywood Films: “भारत की T20 विश्व कप जीत पर मनाएं जश्न इन क्रिकेट पर बनीं ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ” , देखना ना भूले।

Cricket Based Bollywood Films: भारत में क्रिकेट प्रेमी सिनेमा प्रेमियों से ज्यादा है और क्रिकेट के आगे ना सुपरस्टार टिकता और ना मेगा स्टार। इसी क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड में इस खेल पर आधारित कई फिल्में बनी हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों जो क्रिकेट पर पर बनीं।

Cricket Based Bollywood Films

Cricket Based Bollywood Films: भारतीय टीम ने 17 साल बाद , रविवार 30 जून को विश्व कप अपने नाम कर लिया। पूरे देश भर में जश्न का माहौल बना हुआ है। भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं है बल्कि इमोशन से जुड़ा हुआ है। भारत में क्रिकेट प्रेमी सिनेमा प्रेमियों से ज्यादा है और क्रिकेट के आगे ना सुपरस्टार टिकता और ना मेगा स्टार। इसी क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड में इस खेल पर आधारित कई फिल्में बनी हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों जो क्रिकेट पर पर बनीं।

83

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कपल पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की जिंदगी को बारीकी से दिखाया गया था। 24 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर ने कपिल देव का किरदार निभाया और दीपिका उनकी पत्नी के रूप में दिखी थीं.

एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

साल 2016 में आई फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह नजर आए थे और उन्होंने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था। फिल्म महेंद्र सिंह धोनी की जिदंगी पर आधारित है और माही का किरदार सुशांत ने बखूबी निभाया था। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।

लगान

क्रिकेट पर बनी फिल्मों की जब भी बात होती है, तो सभी के जहन में सबसे पहला नाम लगान का आता है. मूवी के नाम में ही इसका प्लॉट है…. फिल्म में वो वक्त दिखाया है, जब भारत आजाद नहीं था.

काई पो चे :-

2013 में आई काई पो चे फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत के नॉवेल “थ्री मिसटेक्स ऑफ माइ लाइफ” पर आधारित है. इस फिल्म में क्रिकेट और दोस्ती का खूबसूरत मेल दिखाया है.

अजहर :

ये फिल्म 90 के दशक मे भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है. ये फिल्म मई 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था.

सचिन अ बिलियन ड्रीम्स

यह फिल्म 2017 में भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित थी। जिसमें सचिन तेंदुलकर ही बतौर अभिनेता नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।

Exit mobile version