Alia Bhatt On Marriage Rumors: Alia Bhatt हाल ही में अपने मेंटर करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण 8” में शामिल हुई। इस शो में आलिया भट्ट ने अपनी नन्द Kareena Kapoor के साथ शिरकत की थी। शो में आलिया ने उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की। काफी समय से सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थी।
लोगों का कहना था कि उनकी शादीशुदा लाइफ में काफी दिक्कतें आ रही है। शो की बातचीत के दौरान आलिया ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और इस तरह की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
आलिया बोली, “गलतफहमी पर मैं ध्यान नहीं देती हूं”
जब शो के होस्ट करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान आलिया से कहा कि अपने बारे में सबसे बड़ी गलतफहमी के बारे में बताओ। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा, “ये इंटरनेट का युग है। किसी दिन मेरी फैट सर्जरी होती है तो किसी दिन मैं स्किन व्हाइटिंग करवाती हूं”
अपनी बात को आलिया ने आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसी दिन मेरी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत होती है। गलतफहमी पर मैं ध्यान नहीं देती हूं। आलिया की इन बातों से यह साफ हो गया कि उनके और रणबीर का रिश्ते में में कोई खटपट नहीं है। उनकी शादी अच्छी चल रही है।
रणबीर को टॉक्सिक कहने पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन
शो के दौरान आलियाभट्ट ने पीटीआई रणबीर कपूर को टॉक्सिक हसबैंड कहने के पर भी अपना रिएक्शन दिया। आलिया ने कहा, “मेरे बोलने का तरीका बहुत कैंडिड है, इसलिए जब मैं अपनी लाइफ में किसी भी चीज के बारे में बात कर रही होती हूं, तो मैं उस व्यक्ति की नकल करना पसंद करती हूं, जिसके बारे में मैं बात कर रही हूं। मुझे लगता है हाल ही में हुई कई चीजों को बिना बात के उठा दिया जाता है।”
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं। वह जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लावा भी आलिया के पास कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग है।