Anil Kapoor: अब झक्कास बोलने के लिए लेनी होगी अनिल कपूर से परमिशन

Anil Kapoor delhi high court plea approved

आपने कई बार किसी कॉमेडी शो में या किसी यूट्यूब वीडियो में अनिल कपूर के डायलॉग झक्कास या फिर किसी को उनकी आवाज में एक्ट करते हुए देखा होगा। लेकीन अब कोई ऐसा नहीं कर पाएगा।

अपने शोज और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए कई बार क्रिएटर कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटीज के नाम या फिर उनके फेमस डायलॉग और किरदारों को कॉपी करते हैं।

अनिल कपूर के भी पॉपुलर डायलॉग और उनके मिस्टर इंडिया मजनू भाई या फिर नायक फिल्म जैसे किरदारों को कई बार किसी टीवी शो, फिल्म या यूट्यूब वीडियो में कई बार कॉपी करते हुए देखा गया है लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

अनिल कपूर ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

अनिल कपूर ने उनकी परमिशन के बिना उनके डायलॉग और आवाज का इस्तमाल होने पर ठोस कदम उठाए जाने के लिऐ अदालत में याचिका दायर की है। दिल्ली हाईकोर्ट ने अनिल कपूर की याचिका पर मुहर लगादी है। इसका मतलब की अब यदि किसी को अनिल कपूर के डायलॉग या उनकी आवाज इस्तेमाल करनी है तो पहले अनिल कपूर से स्वीकृती लेनी होगी।

अनिल कपूर का झक्कास और मजनू भाई है पॉपुलर

अनिल कपूर अपने फेमस डायलॉग और उम्दा आवाज के लिऐ जाने जाते हैं। उनकी पुरानी फिल्मों के डायलॉग्स लोगों के बीच आज भी मशहूर है।

अनिल कपूर का झक्कास डायलॉग पहली बार उन्होंने उनकी फ़िल्म “युद्ध” में बोला था। आज 38 साल बाद भी अनिल का यह डायलॉग आज भी पॉपुलर है।

अब लोग अनिल कपूर के शॉर्ट नेम AK aur उनके निकनेम जैसे की मजनू भाई, मिस्टर इंडिया या उनके फिल्मों के किरदारों को उनकी इजाजत के बिना कॉपी नहीं कर सकते।

क्या है अनिल के झक्कास डायलोग का मतलब

“झक्कास” अनिल के इस डायलॉग को आपने कभी ना कभी बोला जरूर होगा लेकिन क्या आपने कभी इस शब्द के बारे में जानने का प्रयास किया है। आपको बतादें की झक्कास शब्द मराठी शब्द है जिसका मतलब शानदार होता है।

Anil Kapoor ने ट्विटर पर पोस्ट की थी झक्कास फिल्म युद्ध की यादें

अनिल कपूर ने कुछ महीने पहले उनकी पापुलर डायलोग झक्कास वाली फिल्म युद्ध के 38 साल पूरे होने पर ट्वीटर पर पोस्ट शेयर की थी।

जब युद्ध फिल्म में अनिल कपूर ने इसे बोला था तो उनके बोलने के तरीके और स्टाइल के कारण यह डायलॉग बहुत फेमस हो गया और तब से यह अनिल कपूर से जुड़ गया है और झक्कास बोलते ही सबको अनिल कपूर का चेहरा दिमाग में आ जाता है।

अनिल से पहले अमिताभ बच्चन ने की थी याचिका

अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन ने भी उनके फेमस डायलॉग या फिर उनकी आवाज अमिताभ की मंजूरी के बिना कॉपी ना करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए हैं उनकी याचिका को मंजूरी दी थी।

Exit mobile version