Bollywood Movies Releasing In May: ‘भैया जी’ से लेकर ‘श्रीकांत’ तक, मई में होगा भरपूर मनोरंजन!

Bollywood Movies Releasing In May: अप्रैल का महीना खत्म होते ही मई फिल्मों का आना शुरू हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी एक लंबी लिस्ट सामने आई है,आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं-

Bollywood Movies Releasing In May

Bollywood Movies Releasing In May: बॉलीवुड में हर महीना शुरू होते ही नई फिल्मों का आना-जाना शुरू हो जाता है, उसी तरह अप्रैल का महीना खत्म होते ही मई फिल्मों का आना शुरू हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी एक लंबी लिस्ट सामने आई है,आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं-

श्रीकांत

श्रीकांत बोला पर आधारित फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें वह अंधे उद्योगपति श्रीकांत की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि ट्रेलर रिलीज से पहले राजकुमार राव की मुलाकात सेट पर असली श्रीकांत से हुई थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.

‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’

फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयन’ बच्चों के पसंदीदा किरदार छोटा भीम पर आधारित है, जो 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म खासतौर पर बच्चों का मनोरंजन करेगी जिसमें छोटा भीम अपने गैंग के साथ मिलकर सबकी मदद करता है.

भैया जी

मनोज बाजपेयी की जबरदस्त एक्शन और फैमिली ड्रामा फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें मनोज बाजपेयी के साथ सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन हैं।

मिस्टर एंड मिसेज माही

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की एक साथ फिल्म आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एमएस धोनी की कहानी से प्रेरित है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के अलावा कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब भी हैं और फिल्म की रिलीज डेट 31 मई 2024 है.

Exit mobile version