OTT पर जल्द रिलीज होगी रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफ और दहशत से भरी फिल्म “ब्रमायुगम्”

Bramayugam OTT Release Date

Bramayugam OTT Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली वेबसीरीजों और फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है। ओटीटी के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल जल्द ही साउथ के सुपरस्टार ममूटी की नई हॉरर ड्रामा फिल्म “ब्रमायुगम्” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। ब्रमायुगम् सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन भी किया है।

यह है, फिल्म की कहानी

फिल्म ब्रमायुगम् की कहानी के बारे में बात की जाए तो यह एक सिंगर की कहानी है जो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जिंदगी जीना चाहता है। वह गुलामी के चुंगल से निकल भागता है और वहां से निकलने के बाद वह एक जादुई और रहस्यमय घर में शरण ले लेता है और इसके बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है। अगर आपक सिनेमाघर में जाना पसंद नहीं है, तो अब आप इस हॉरर फिल्म का मजा अपने घर पर ही उठा सकते हैं। फिल्म में खौफनाक और दशहत भरे सीन्स आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करेंगे।

OTT पर इस दिन होगी फिल्म रिलीज

सिनेमाघरों में ब्रमायुगम् ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दर्शकों को फिल्म की स्टोरी, सीन्स और स्टार्स की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। अब हाल ही में सोनी लाइव ने इस फिल्म के OTT रिलीज की ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। सोनी लाइव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट की है, जिसमें कि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में बताया गया है। यह फिल्म की स्ट्रीमिंग 15 मार्च से सोनी लाइव पर की जाएगी।

यह भी पढ़े: नाचने के लिए सलमान, आमिर और शाहरुख खान को कितने पैसे मिले? अम्बानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में स्टार्स ने की कमाई!

ब्रमायुगम् की कास्ट

राहुल सदासिवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार ममूटी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में सिद्धार्थ भारतन, अर्जुन अशोकन और अमाल्डा लिज जैसे अन्य कलाकारों ने भी काम किया है।

Exit mobile version