“Chandramukhi 2” की ने पहले दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, साउथ में भी दिखा Kangna Ranaut का जलवा

Chandramukhi 2

Chandramukhi 2 First Day Box Office Collection: पिछले कई दिनों से Kangna Ranaut के साउथ डेब्यू की चर्चा चल रही थी, फैंस भी उनकी साउथ में एंट्री को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। इसी बीच उनकी पहली साउथ फिल्म “चंद्रमुखी 2” रिलीज हुई। कंगना की इस फिल्म का सामना साउथ की स्कंदा से हुआ।

हालाँकि अभी शुरुआत में स्कंदा के मुकाबले थोड़ा कम है, फिर भी फिल्म रिलीज होने के पहले दिन ही काफी अच्छा कलेक्शन देखने को मिला है। बता दें कि Chandramukhi 2 एक हॉरर मूवी है, जिसमें कॉमेडी सीन की भरमार है।

रिलीज के पहले ही दिन चंद्रमुखी ने की करोड़ों की कमाई

सूत्रों के अनुसार चंद्रमुखी 2 ने रिलीज के पहले दिन ही चंद्रमुखी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ की ओपनिंग की। बता दें कि हाल ही कगंना की एक और फिल्म फुकरे 3 भी रिलीज हुई है, जो कि अच्छा-खासा कलेक्शन बटौर रही है। चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत के अलावा राघव लौरेंस, महिमा नांबियार, सुभीक्षा, लक्ष्मी मेनन और वादिवेलू अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version