इस दशहरा Kangana Ranaut करेंगी, रावण दहन दिल्ली की ‘लव कुश’ रामलीला में टूटेगी सालों से चली आ रही परम्परा

Lav Kush Ramleela Dussehra 2023: सालों से चलती आ रही रावण दहन की परम्परा में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कोई पुरुष नहीं बल्कि इस बार एक महिला करेगी रावण का नरसंहार।

Kangana Ranaut

Lav Kush Ramleela Dussehra 2023: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने काम, व्यक्तित्व और सोच के मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से वह कुछ ऐसा करने वाली है, जो आज तक किसी महिला ने नहीं किया। दरअसल कंगना इस दशहरे पर दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने वाली है।

यह जानकारी स्वयं लवकुश रालीला समीति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दी है। साथ ही कंगना ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की पुष्टि की है, कि वह आज यानी 24 अक्टूबर को दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो में, कंगना ग्रीन और व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है और बिना मेकअप के नेचुरल लुक में वह बेहद प्यारी भी लग रही हैं। इस वीडियो में कंगना अपने फैंस से उनकी फिल्म तेजस को देखने की भी रिक्वेस्ट करती नजर आ रही है, जो कि 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना ने इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करती नजर आएंगी।

कंगना ने अपने वीडियो में कैप्शन में लिखा, “लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले का दहन करेगी। जय श्री राम”

Kangana Ranaut की लास्ट फिल्म चंद्रमुखी पिछले महीने ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कंगना ने साउथ डेब्यू किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

Exit mobile version