रोने लगे करण जौहर, दीपिका से बोले मेरी स्टोरी भी आप और रणवीर जैसी हो

Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करण जौहर के गेस्ट बनकर पहुंचे। शो के दौरान जब दीपिका और रणवीर की शादी की वीडियो देखकर शो के होस्ट करण इतने इमोशनल हो गए कि उनकी आंख में आंसू आ गए। साथ ही उन्होंने शो में अपनी सिंगल लाइफ पर भी बात की।

Koffee With Karan 8

Karan Johar का पॉपुलर शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी यह शो स्टार्ट होने से पहले ही सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और शो के होस्ट द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं। इस बार इस शो में पहले एपिसोड के गेस्ट Deepika Padukone and Ranveer Singh थे। उन्होंने भी इस शो के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए।

शो में दीपिका और रणवीर की शादी की वीडियो भी दिखाई गई। इस शो के माध्यम से लोगों को पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की वीडियो देखने को मिली। वीडियो में शादी के दौरान किए गए रीति-रिवाज की झलक दिखाई गई थी।

इस वीडियो को देखने के बाद रणवीर सिंह इमोशनल हो गए और जैसे ही वीडियो खत्म हुआ कारण की आँखों में आंसू आ गए। इसके बाद उनने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी चर्चा की।

करण बोले, ” मैं किसी के साथ होना मिस कर रहा हूं”

जैसे ही शादी की वीडियो खत्म होती है, करण इमोशनल हो जाते हैं और दीपिका और रणवीर उन्हें हग करते हैं। फिर करण बताते है कि, “मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं और मैं सिंगल हूं। इससे मुझे फील होता है कि मैं किसी के साथ होना मिस कर रहा हूं। आपके पास अपना पार्टनर नहीं होता है जिसके साथ आप अपनी चीजें शेयर कर सकें। हर रोज मैं सुबह उठकर महसूस करता हूं कि एक छोटा पार्ट वैक्यूम है।

करण ने रिलेशनशिप स्टेटस पर की बात बोले, “मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं”

करण ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं। मुझे पता है मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं लेकिन जब मैं आपको देखता हूं। मुझे पता है रिलेशनशिप मुश्किल है लेकिन जिस इंसान के साथ आप सुबह उठते हो, उनका हाथ पकड़ते हो वो सोल कनेक्शन है।”

करण आगे कहते हैं, “मैं आप दोनों के लिए खुश हूं और अकेला भी हूं। मैं इस उम्मीद के साथ यह मैनीफेस्ट करता हूं कि मेरी भी आप दोनों जैसी स्टोरी हो।”

Exit mobile version