Katrina Kaif हुई डीपफेक की शिकार, ‘Tiger 3’ के सीन में टॉवेल की जगह एक्ट्रेस को पहनाए ‘शर्मनाक’ कपड़े, Rashmika Mandanna हो चुकी है डीपफेक का शिकार

Katrina Kaif Deepfake Photo

आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की कुछ आर्टिफिशियल डीपफेक तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी का उपयोग करके कैटरीना को अभद्र कपड़े पहना दिए है और इसके कारण उन्हें काफी शर्मसार होना पड़ रहा है।

दरअसल Katrina Kaif और Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ की कुछ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके कैटरीना को डीपफेक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके तौलिए को शर्मनाक कपड़ों में बदल दिया है।

‘Tiger 3’ के टॉवेल फाइट सीन में कैटरीना काफी कंफर्टेबल दिखाई दे रही थी। कैटरीना ने अपनी इस टॉवेल फाइट सीन के बिहाइन्ड शूट की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। एक्ट्रेस की यही फोटो अब किसी ने मोर्फ्ड कर दी है।

‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना के टॉवेल को मोर्फ्ड कर उसे व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप में बदल दिया है। इस टॉप में एक्ट्रेस का क्लीवेज बेहद डीपली दिख रहा है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से पहले साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna भी डीपफेक मामले का शिकार हो चुकी है।

कुछ समय पहले रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में एक्ट्रेस एक एक्स्ट्रा रिवीलिंग ड्रेस पहने लिफ्ट में एंट्री करते हुए दिख रही थी। लेकिन इस वीडियो में एक्ट्रेस के कपड़ों को नहीं बल्कि उनके फेस को मोर्फ्डकिया गया था।

दरअसल में वह वीडियो रश्मिका का न होकर एक ब्रिटिश सोशल मीडियो इंफ्लुएंसर जारा पटेल का था और किसी ने जारा के फेस को रश्मिका के फेस से मार्फ्ड कर दिया था। जारा ने वीडियो सामने आने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।

Exit mobile version