Nitanshi Goel:‘फूल कुमारी’ कैसे करती है असल ज़िन्दगी में स्टडी और शूट को मैनेज, इंटरव्यू में हुआ खुलासा

Nitanshi Goel: एक खास छोटी एक्ट्रेस भी हैं जो सिर्फ 14 साल की हैं और उन्होंने इस सीरीज में फूल नाम का किरदार निभाया है। साथ ही अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पढ़ाई और शूटिंग कैसे मैनेज करती हैं, आइए जानते हैं-

Nitanshi Goel

Nitanshi Goel: हाल ही में मिसिंग लेडीज सीरीज रिलीज हुई है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें कि यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई है और इसमें एक खास छोटी एक्ट्रेस भी हैं जो सिर्फ 14 साल की हैं और उन्होंने इस सीरीज में फूल नाम का किरदार निभाया है। साथ ही अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पढ़ाई और शूटिंग कैसे मैनेज करती हैं, आइए जानते हैं-

रणवीर अलाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नितांशी गोयल ने बताया वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी थी इसलिए वह 11वीं की परीक्षा नहीं ले पाई। उन्होंने कहा मैं बाद में परीक्षा दी थी। एक टीचर एग्जाम के दौरान मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे कहा आपने बहुत अच्छा काम किया है। वहां पर मौजूद निरीक्षक ने कहा उसे अपना एग्जाम पूरा करने दो उसके बाद हम उसकी फिल्म के बारे में बात करेंगे. और हम बताएंगे की फिल्म कितनी अच्छी है।

नितांशी गोयल ने आगे कहा कि अगले साल वह 12वीं की परीक्षा देगी। उन्होंने आगे कहा मैं पहले बताती थी कि मेरी फिल्म आ रही है ,पर मैं पहले से इसके बारे में। कुछ ज्यादा रिवील नहीं कर सकती। पर जब वह खुद फिल्म देख रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझ पर नाज होगा। मैं अभी कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हूं और मैं 12वीं क्लास में हूं और अगले साल बोर्ड की परीक्षा दूंगी।

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इस सीरीज के बाद वह काफी पॉपुलर हो गई हैं क्योंकि उनकी मां उनका इंस्टाग्राम और कोलेबोरेशन संभालती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां मुझसे शिकायत करती हैं कि नितांशी, मैं तुम्हारे मेल पढ़ती हूं क्योंकि तुम उन्हें नहीं पढ़ती और तुम्हें लव लेटर मिल रहे हैं। कई मांओं ने वीडियो में कहा कि उन्हें फूल कुमारी जैसी लड़की चाहिए।

Exit mobile version