Animal का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, जल्द आएगा टीजर

रणबीर की आने वाली फ़िल्म Animal जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसका पोस्टर आज रिलीज हो गया है। एनिमल की अनाउंसमेंट के साथ ही लोगों में इसका क्रेज बढ़ गया था अभी यह फिल्म रिलीज होने के लिए 1 दिसंबर को रेडी है।

इस फिल्म को पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था लेकिन किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट को पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के कारण पोस्टपोन दिया गया। अब यह फिल्म दिसंबर के महीने में रिलीज होगी।

आपको बता दे कि Animal फिल्म की Star Cast में रणबीर कपूर के साथ इस फ़िल्म में में बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और रश्मिका मंदांना, और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में शामिल है।

Animal का पोस्टर रिलीज़

Animal का पोस्टर आज T Series ने रिलीज़ कर दिया।

पोस्टर रिलीज़ करते हुऐ टी सीरिज ने कैप्शन में लिखा “He is elegant…He is Wild…You will see his rage on September 28th. AnimalTeaserOn28thSept”

एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर खतरनाक लुक में दिख रहे। पोस्टर में बड़ी हुई दाढ़ी, लंबे बाल, हाथों में लाइटर और मुंह में सिगरेट लिए काला चश्मा लगाकर खड़े रणबीर कपूर खतरनाक लुक में दिख रखे हैं ।

एनिमल के पोस्टर को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जल्द ही फिल्म का टीचर भी रिलीज होने वाला है।

Animal का टीजर और रणबीर का बर्थडे

एनिमल के पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की टीजर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर 28 सितंबर को रिलीज होने वाला है।

Animal फिल्म की कहानी

एनिमल फिल्म एक गैंगस्टर फैमिली के ऊपर और आधारित फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर अनिल कपूर के बेटे बने हैं।

Animal फिल्म को Sandeep Reddy Vanga डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट की है।

Pre-Teaser पहले ही हो चुका है रिलीज़

मार्क्स ने फिल्म का फ्री टीजर आज से 3 महीने पहले ही रिलीज कर दिया था। अब बस दर्शक फिल्म के टीज़र का और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। प्री टीजर में रणबीर कपूर एक साथ बहुत सारे लोगों से लड़ने अकेले ही भिड़ जाते हैं।

फिल्म के प्री टीजर में ही हमें खतरनाक एक्शन की झलक देखने को मिल जाती है जिससे अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म हिंदी तमिल, तेलुगू, कन्नडा और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version