Rohit Shetty बोले, “मिलिए सिंघम के पीछे की ताकत से…, Singham Again के फर्स्ट लुक में हाथ में बंदूक ताने दिखीं बेबो

करीना कपूर खान अजय देवगन स्टारर फिल्म "सिंघम अगेन" में नजर आने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म में करीना कपूर का पहला लुक शेयर किया है।

Singham Again Kareena Kapoor First Look

Kareena Kapoor Khan Singham Again First Look: Rohit Shetty एक-एक कर धीरे-धीरे फिल्म के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर कर फिल्म के सभी किरदार से इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की फीमेल लीड Kareena Kapoor Khan का फर्स्ट लुक शेयर किया है।

करीना के फर्स्ट लुक में वह हाथों में बंदूक ताने नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर जख्म है और उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है। करीना कपूर फिल्म में Ajay Devgn के साथ नजर आने वाली है।

रोहित बोले, “अब भी वैसी ही सिम्पल, स्वीट और हार्डवर्किंग है बेबो”

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंघम अगेन में करीना कपूर के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “मिलिए सिंघम के पीछे की ताकत से…अवनी बाजीराव सिंघम…”

रोहित शेट्टी ने आगे लिखा, ”हमने पहली बार 2007 में एक साथ काम किया था…अब तक 3 ब्लॉकबस्टर गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न और अब हम अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं… सिंघम अगेन…16 साल लंबा जुड़ाव। कुछ भी नहीं बदला है, बेबो अभी भी वैसी ही है, सिंपल, स्वीट और हार्डवर्किंग।”

करीना कपूर हाल ही में निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म “जाने जां” में दिखी थी। इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरी। करीना के साथ इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आए थे।

Exit mobile version