शाहरुख ने नरेंद्र मोदी के लिए कर दिया कुछ ऐसा Tweet, कहा One Earth, One Family, One Future…

shahrukh khan ने g20 पर मोदी को क्या कहा

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म जवान को लेकर सिनेमाघरों में छाए हुए हैं। इसके साथ ही शाहरुख खान ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में हुए जी20 समिट के लिए बधाई देते नजर आए।

शाहरुख खान ने दी G20 Summit के लिए बधाई 

शाहरुख ने ट्विटर पर मोदी जी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत की जी20 की सफल अध्यक्षता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने पर श्री मोदी जी को बधाई।’इसने हर भारतीय के दिल में गर्व और श्रेष्ठता की भावना ला दी है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-अलग नहीं, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य…

शाहरुख के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह व साथ ही अनुपम खेर जैसे सितारे भी सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) के जरिए जी20 समिट की बधाई देते नजर आए।

भारत में हुई थी G20 की बैठक

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को हुई G20 Summit में, दुनिया के 19 देशों के नेता एक साथ आए थे। जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी कारणवश नहीं आ पाए।

शाहरुख़ की जवान मचा रही है धमाल

फिलहाल शाहरुख की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 316 करोड़ हो गया है और अब शाहरुख के फैंस को शाहरुख की आने वाली फिल्मों का इंतजार है जिसमें टाइगर 3 व डंकी फिल्म का नाम शामिल है। 

Exit mobile version