शनाया कपूर ने अनंत-राधिका की शादी में बैग चेकिंग के दौरान सिक्योरिटी गार्ड से की बहस, देखें वायरल वीडियो

Shanaya Kapoor: एक तरफ जहाँ सभी एक्टर्स और सेलिब्रिटीज देश की सबसे महंगी शादी में एन्जॉय करते हुए नजर आए। वहीँ बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर का अनुभव इस शादी में कुछ खास नहीं रहा।

दरअसल समारोह के दौरान एक्ट्रेस की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सिक्योरिटी गार्ड से बहस हो गई और अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Shanaya going off
byu/Jealous_Summer_4867 inBollyBlindsNGossip

Also Read: Bigg Boss OTT 3: वड़ा पाव गर्ल चन्द्रिका दीक्षित हुई बिग बॉस हॉउस से बाहर, अब सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शादी समारोह में एंट्री करते समय शनाया एक सिक्योरिटी गार्ड से बहस करते हुए नजर आ रही हैं और वह उसे डांटती हुई भी दिखाई दे रही हैं।

वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने यह दावा किया है, कि जब सिक्योरिटी गार्ड ने शनाया से उनके बैग की जांच करने को बोला तो यह बात शनाया को अच्छी नहीं लगी और वह गार्ड से बहस करने लगी। साथ ही उन्होंने गार्ड को इस बात के लिए डांट भी लगाई।

Also Read: TV Actress Rejection For Dark Skin Tone: Hina Khan से लेकर Nia Sharma तक, टीवी की इन टॉप एक्ट्रेसेस की हो चुकी है सांवले रंग की वजह से ट्रोल

आइवरी कुर्ता पहने शादी में शरीक हुई शनाया बेहद सूंदर लग रही थी। वायरल वीडियो में उन्हें गुस्से में देखा जा सकता है। यह वीडियो 12 जुलाई का बताया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस के द्वारा गार्ड के साथ किए गए व्यवहार पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: Khushi Punjaban and Vivek Chaudhary Divorce: इन्फ्लूंसर खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, क्यों तलाक की कगार पर है जोड़ी का रिश्ता

शनायाशादी में शामिल होने वाले करीबी लोगों में शामिल थी। वह शादी के सभी कार्यक्रमों का हिस्सा बनी थी और सबसे पहले पहुंचने वालों लोगों में शामिल थी। एक समारोह में वह लहंगे में नजर आई थी और उनके ब्लॉउज के बैकसाइड पर ‘अनंत की ब्रिगेड’ लिखा हुआ था।

Exit mobile version