Stree 2: स्त्री 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसा-हंसा के लोटपोट कर देगी हॉरर कॉमेडी देखें ट्रेलर

मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। हॉरर और कॉमेडी से भरे ट्रेलर को देख दर्शक को अब इस फिल्म का और बेसब्री से इंतजार है। फिल्म अगले महीने में ही रिलीज होने वाली है।

Stree 2 trailer

Stree 2 trailer: 2018 में रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट स्त्री 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। हाल ही में निर्देशकों ने स्त्री 2 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।

Stree 2: कॉमेडी से भरपूर है, हॉरर फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी पहले पार्ट की तरह ही चंदेरी शहर से जुड़ी हुई है, लेकिन इस बार फिल्म में वह किसी स्त्री से नहीं बल्कि एक शैतान से लड़ते हुए नजर आते हैं। फिल्म में मुख्य किरदारों के अलावा सभी चंदेरी निवासी ‘सरकटा’ नाम के शैतान से लड़ते हुए नजर आते है।

Also Read: Khushi Punjaban and Vivek Chaudhary Divorce: इन्फ्लूंसर खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, क्यों तलाक की कगार पर है जोड़ी का रिश्ता

फिल्म के पहले पार्ट की विलेन “स्त्री” जो कि एक बुरी आत्मा थी, गांव वालों के “ओ स्त्री कल आना” कहने पर चली गयी थी। लेकिन अब गांव वाले उसी आत्मा को राक्षस से बचने के लिए वापस बुलाते हैं और “हे स्त्री रक्षा करना” की प्रार्थना करते हैं।

ट्रेलर में एक बेहद ही मजेदार सीन देखने को मिलता है, जिसमें पंकज त्रिपाठी कहते हुए नजर आते हैं कि सरकटा एक प्रभावशाली व्यक्ति है जो अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए चंदेरी में है। फिल्म में ऐसे ही कई सारे मजेदार वन-लाइनर्स जोक्स हैं, जो फिल्म को मजेदार बनाते हैं और दर्शकों को हंसने पर मजबूर करते हैं।

Stree 2: कास्ट

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म स्त्री 2 में उसके पहले पार्ट की कास्ट राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक और अपारशक्ति खुराना ही नजर आने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही है।

Also Read: शनाया कपूर ने अनंत-राधिका की शादी में बैग चेकिंग के दौरान सिक्योरिटी गार्ड से की बहस, देखें वायरल वीडियो

Stree 2: स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज

2 मिनट और 54 सेकण्ड की वीडियो वाले इस ट्रेलर में डर और हंसी का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। राजकुमार राव ट्रेलर में विक्की का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद सभी दर्शकों में बेहद उत्साह है। यह फिल्म इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version