स्वरा भास्कर के घर आई नन्ही परी, फोटो शेयर कर किया खुलासा

Swara Bhaskar

Swara Bhaskar फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मां बनने की खुशी अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। आपको बता दें कि स्वरा काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में थीं। जून के महीने में स्वरा ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था और अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थीं।

इमोशनल पोस्ट शेयर कर स्वरा कहती है कि एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद प्राप्त हुआ, एक गीत मुकर्रर हुआ, एक रहस्यमय सत्य। हमारी बेटी राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ ।आपके प्यार के लिए हम आभारी और खुश हैं! यह एक पूरी नई दुनिया है।

पोस्ट के कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि स्वरा की बेटी का नाम राबिया रखा गया है लेकिन अभी तक बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

अस्पताल की तस्वीरों से पता चलता है कि वह अपनी बेटी को सीने से लगाकर कितने खुश हैं। फहद भी अपनी नन्ही परी को गोद में बैठाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। इस खुशी पर उनके फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए कमेंट बॉक्स भर दिया है।

आपको बता दे की स्वरा ने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवा नेता हैं और इसी साल, मार्च में दिल्ली में उन्होंने अपनी शादी का आयोजन किया था। हालांकि, शादी के करीब एक महीने बाद एक्ट्रेस ने इस खबर को ऑफिशियल किया था। इन दोनों की प्यार भरी कहानी साल 2020 में शुरू हुई थी।

Exit mobile version