Tamannaah Bhatia अपने बॉयफ्रेंड Vijay Varma संग कर रही हैं शादी की प्लानिंग, सामने आई वजहों से मिला हिंट

Tamannaah Bhatia Vijay Varma Wedding: साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कोई फंक्शन्स हो या पार्टी यह कपल अक्सर एक साथ नजर आता है। बता दें कि तमन्ना भाटिया साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जबकि विजय वर्मा MCA, Gully Boy, Baaghi 3, Darlings जैसी फिल्मों के अलावा Mirzapur और She and Dahaad वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

Tamannaah-Bhatia-Vijay-Varma-photo

जब से इस कपल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, वह दोनों ही एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। Lust Stories 2 में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे और फैंस को इन दोनों की केमस्ट्री काफी पसंद आई थी।

यह दो वजह बनी संदेह का कारण

सूत्रों के अनुसार दो बड़ी वजह है, जो इस बात का का हिंट देती है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जल्द ही शादी कर सकते हैं। खबरों के अनुसार तमन्ना शादी के ऊपर पेरेंट्स शादी करने के लिए प्रेशर डाल रहे हैं। यही नहीं विजय और तमन्ना के पेरेंट्स आपस में मुलाकात कर चुके हैं और दोनों के पेरेंट्स चाहते हैं कि इन दोनों को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।

इसके अलावा एक और दूसरी वजह यह है कि एक्ट्रेस तमन्ना ने भोला शंकर फिल्म और कावाला सॉन्ग के बाद कोई भी प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। शायद एक्ट्रेस अपनी शादी पर फोकस करना चाहती हो।

शादी के बारे में तमन्ना भाटिया की राय

कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बारे में अपनी राय देते हुए कहा था कि, “मुझे लगता है कि जब आपको शादी करनी हो तो आपको शादी कर लेनी चाहिए। शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह कोई पार्टी नहीं है। इसमें बहुत मेहनत लगती है और इसी तरह एक पौधा पालना, एक कुत्ता पालना या बच्चे पैदा करना भी बहुत काम है। इसलिए जब आप ऐसी जिम्मेदारी के लिए तैयार हों जो महत्वपूर्ण हो तो आप उसे करें, इसलिए नहीं कि समय या सब कर रहे हैं तो कर लो।

Exit mobile version