गणपथ ट्रेलर रीलीज: ए हीरो इज बॉर्न जो मरेगा नहीं सिर्फ मारेगा, टाइगर का धुआंदार एक्शन

Ganpath Trailer release news

Ganpath Trailer Release: टाइगर श्रॉफ के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। टाइगर की एक्शन थ्रिलर फ्यूचर पर बेस्ड फिल्म गणपत पर नई अपडेट आई है।

लम्बे समय से चर्चा में बनी इस फ्यूचरिस्टिक एक्शंस फिल्म का टाइगर और कृति फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गणपथ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Ganpath Trailer

गणपत फिल्म के इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन खतरनक एक्शंस करते नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर के शुरु में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है जिसमें वो कहते हैं की एक दिन ऐसा योद्धा पैदा होगा जो अमर होगा। वो योद्धा मरेगा नहीं बल्कि मारेगा। फिर फिल्म के हीरो टाइगर की एंट्री होती है। गणपथ में टाइगर गुडु और गणपत दो नाम में नजर आने वाले हैं।

कृति सनोन भी ट्रेलर में जमकर एक्शंस कर रही हैं। इसके आलावा अमिताभ बच्चन के लुक की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। पायरेट्स के जैसे अमिताभ ने आपनी एक आंख को ढका हुआ है।

टाइगर और कृति सनोन की जोड़ी हीरोपंती के बाद दूसरी बार एक साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाली है। हीरोपंती से दोनों ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।

कब रिलीज होगी गणपथ

गणपत फिल्म इसी साल दशहरे पर 20 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी के आलावा अलग-अलग भाषाओं तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मिथुन ने शक्ति कपूर की रैगिंग और काट दिए थे बाल, ऐक्टर ने पॉडकास्ट में किया खुलासा

Exit mobile version