यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट बने हैं। उनकी चर्चा काफी हो रही है। आपको बता दें उनकी पहली पत्नी पायल का बिग बॉस के घर से एलिमिनेशन हो चुका है।
कभी मिस्त्री का काम करते थे अरमान मलिक, आज है 200 करोड़ के है मालिक
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दोनों पत्नियों के चलते अरमान मलिक भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। इंटरनेट पर इन तीनों की वीडियो वायरल होती रहती है।
इन दिनों पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक सुर्खियों में बने हुए हैं बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों वाइफ के साथ उन्होंने शो में एंट्री की है। ऐसे में फैंस की दिलचस्पी तीनों की लाइफ स्टाइल को लेकर बनी हुई है। हालांकि अरमान मलिक और उनकी फैमिली बिग बॉस आने से पहले ही काफी फेमस है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
यूट्यूबर अरमान मलिक की कमाई और लाइफस्टाइल
दो शादियां कर 2 पत्नियों के साथ रहने वाले अरमान मलिक ने अपनी कमाई और लाइफस्टाइल के बारे में हाल ही में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा। अरमान मलिक ने एक शो में बताया है कि वह कितनी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं जबकि ढाई साल पहले उनके पास कुछ नहीं था। यूट्यूब से उन्होंने जमकर कमाई की है।
कितनी है अरमान की नेट वर्थ?
यूट्यूबर्स की चकाचौंध भरी लाइफस्टाइल देखकर हर कोई जानना चाहता है कि वे कितना कमाते हैं। दो शादियां करने वाले अरमान मलिक ने अपनी कमाई और लाइफस्टाइल के बारे में कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा। कभी मिस्त्री का काम करने वाले अरमान मलिक के पास आज 10 फ्लैट्स है। सबसे हैरानी की बात कि उन्होंने इतना सब कुछ महज ढाई साल में यूट्यूब के जरिये कमाया है।
अपने बचपन के बारे में अरमान बताते हैं, मैं आठवीं में 2 बार फेल हो गया इसके बाद घर से भाग गया। फिर लौटा तो पापा ने बहुत मारा। मां ने पूछा कि क्या करेगा? गाड़ियों का काम सीखा। इसके बाद मैंने लड़कियों के कॉलेज के सामने तसले उठाए। मां मुझसे बोलती थी कि पढ़ नहीं पाया तेरी शादी नहीं होगी।
यूट्यूब से की सारी कमाई
जब उनसे पूछा गया कि उनकी नेट वर्थ कितनी है इस पर उन्होंने जवाब दिया, 100-200 करोड़ रुपये की होगी। इसके अलावा 10 फ्लैट हैं इनमें से 4 में वह अपनी दो बीवियों और 4 बच्चों के साथ रहते हैं। बाकी 6 उन्होंने अपने साथ काम करने वाली टीम और स्टाफ को दे रखे हैं। उनके स्टूडियो, म्यूजिक स्टूडियो, 6 एडिटर 2 ड्राइवर. 4 पीएसयू और 9 नौकरानियां। अरमान ने बताया कि कोविड के वक्त उनके पास कुछ नहीं था। टिक-टिक से वह ढाई लाख रुपये महीन कमा रहे थे। इसी के बाद धीरे-धीरे कॉन्टेंट पर काम करते रहे। ये सारी कमाई उन्होंने यूट्यूब से ढाई साल में की है।
दोनों पत्नियों भी काम आती है मोटी रकम
अरमान मलिक की दोनों वाइफ भी वीडियोज और ब्लॉग्स के जरिए महीने में 1 से डेढ़ लाख रुपये तक कमा लेती है. आपको बता दें, अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल हैं और दूसरी वाइफ पायल की ही बेस्ट फ्रेंड रह चुकीं कृतिका है. शुरुआत में दोनों में खूब झगड़े होते थे लेकिन अब ये दोनों एक साथ ही हंसी खुशी रहती हैं. अरमान लगातार अपने ब्लॉग्स में दोनों वीडियो के साथ नजर आते हैं जिसके मिलियन व्यूज होते हैं.