अम्बानी प्री-वेडिंग बैश: बॉलीवुड के तीनों खान नाचो-नाचो पर थिरके एक साथ

अम्बानी की वेडिंग में एक से बड़के एक हस्तियाँ शुमार हो रही है। प्रीवेडिंग बैश से बॉलीवुड के तीनों खान की डांस करते हुए तस्वीरें वॉयरल हो रही है। बहुत समय बाद तीनों खान एक साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं।

bollywood khans dancing together at ambani pre wedding bash

Anannt Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग बैश चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बिच सोशल मिडिया पर कई तरह की तस्वीरें आये दिन वायरल हो रही है। अम्बानी परिवार की इस प्री-वेडिंग पार्टी में ग्लैमर से लेकर रिच एंड पावरफुल लोगों की भरमार लगी है। हाल ही में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने भी इस prewedding bash में परफॉरमेंस करके खूब वाहवाही लूटी थी। अब ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कहाँ पीछे रहने वाले हैं।

स्टेज पर एक साथ डांस करते नज़र आये तीनों खान

बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान) अनंत अम्बानी के प्री-वेडिंग बैश में एक साथ डांस करते हुए। सोशल मिडिया पर अब तीनों Khans के डांस करते हुए वीडियोस वायरल हो रही है जिसपर इंटरनेट यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Credits: AllinoneNEWs

इन तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ डांस करते हुए देखना फैंस के लिए सपने से काम नहीं है क्यूंकि ऐसा बहुत ही कम होता है जब यह तीनों स्टार्स एक साथ देखने को मिलते हों। यकीनन अम्बानी परिवार की तरफ से इन्हें इस परफॉरमेंस के लिए अच्छे खासे रूपए मिले होंगे।

Also Read: Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में रिहाना की दमदार परफॉर्मेंस, जामनगर में जश्न जारी

साउथ इंडियन मूवी के गाने पर किया डांस

तीनों खान ने डांस करने के लिए साउथ इंडियन मूवी आरआरआर का गाना नाचो-नाचो सेलेक्ट किया और बारी-बारी से तीनों ने एक दूसरे के हुक स्टेप्स पर ठुमके लगाए। सलमान, शाहरुख और आमिर खान के इस डांस को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।

बॉलीवुड के इन तीनों खान को एक साथ डांस करते हुए देखकर हर कोई surprised था क्यूंकि ऐसे बहुत ही कम मोके आते हैं जब यह तीनों एक साथ स्टेज शेयर करते हैं।

Also Read: अंबानी प्री वेडिंग बैश: एक बस में आए सेलिब्रिटीज, Netizens बोले अम्बानी है तो मुमकिन है!

Exit mobile version