गुरमीत चौधरी ने बेहोश गिरे को दिया CPR और बचा ली जान, लोग बोले ये है हीरो

अभिनेता गुरमीत चौधरी की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। दरअसल उन्होने काम ही ऐसा किया है। एक्टर ने अंधेरी में एक शख्स को बेहोश गिरे हुए देखा और उसकी जान बचाने में लग गए। गुरमीत ने बिना एंबुलेंस का इंतज़ार किए फर्स्ट एड देना शुरु कर दिया।

गुरमीत ने बचाई जान तो लोगों ने कहा हीरो

वाकया मुंबई के अंधेरी का है, जहां एक व्यक्ति अचानक ही बेहोश हो कर गिर गया था। गुरमीत ने उस व्यक्ति को देख लिया और व्यक्ति की जान बचाने के लिए बेसिक फर्स्ट एड देना शुरु कर दिया।

इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गईं और लोग मदद के बजाय विडियो बनाने लगे। गुरमीत खुद cpr देते रहे और पास खड़े लोगों से बेहोश व्यक्ति के पांव रगड़ने को कहा। कुछ देर बाद बेहोश शख्स होश में आ गया जिसके बाद सभी गुरमीत की तारीफ़ करने लगा।

सोशल मिडिया पर लोगों ने बांधे गुरमीत की तारीफों के पुल

वीडियो वायरल होने पर सोशल मिडिया यूजर्स गुरमीत की तारीफ़ करते थक नही रहे हैं। लोग उन्हें रियल हीरो और भगवान कह रहे हैं।

जरुरी हे बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी होना

यह घटना इस बात का सबूत है की बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी होना कितना जरूरी है। भीड़ में और लोग भी थे पर कोई मदद के लिए सामने नहीं आया।

गुरमीत चौधरी को फर्स्ट एड की जानकारी थी जिस कारण वह व्यक्ति को बचा पाए।

यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty: लोग चुड़ैल कहते हैं, मुझे पसन्द आया

Exit mobile version