Elvish Yadav पर लगी धारा में कितने साल की सजा होती है?

Elvish Yadav Snake Venom Case

Black Section Separator

Elvish Yadav की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी है। सांप जहर के तस्करी के मामले में Elvish Yadav को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Black Section Separator

आइये आपको बताते हैं की Elvish Yadav पर कोनसी धारा लगी है और इस धारा में कोनसी सजा का प्रावधान है।

Black Section Separator

बता दें की Elvish Yadav पर धारा 284/289/120बी भारतीय दंड संहिता (भादवि) 9/39/48।/49/50/51 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Black Section Separator

इसके बाद इन्वेस्टीगेशन के बाद एलवीश पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 (NDPS ACT-1972) धारा भी लगा दी गयी।

Black Section Separator

एलवीश यादव पर जो धाराएं लगी हैं इनमें सबसे गंभीर NDPS एवं वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट है।

Black Section Separator

जानवरों के शिकार करने के आरोप में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के आधार पर तीन से सात साल की सजा का प्रावधान है।

Black Section Separator

NDPS एक्ट जो की नशीले पदार्थों की तस्करी एवं सेवन करने के आरोप में लगाया जाता है। इसके तहत दस से बीस साल तक की सजा का प्रावधान है एवं दो लाख रूपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Black Section Separator

फ़िलहाल एलवीश यादव 14 दिन के लिए हिरासत में है अभी तक इनपर लगे आरोप कितने सच हैं और कितने झूठ यह साबित नहीं हुआ है।