बॉलीवुड एक्ट्रेस और पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्हें बिग्ग बॉस के बाद हुई anxiety और डिप्रेशन के बारे में बताया। उन्होंने बिग बॉस के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में हुए कई बदलावों के लेकर मीडिया से चर्चा की और खुलकर अपने विचार रखे।
Ankita Lokhande on Facing Anxiety Issue after Bigg Boss
अंकिता लोखंडे ने इंटरव्यू में बताया की बिग बॉस 17 के बाद उनकी लाइफ में कई उतार चढाव आये। उन्हें अक्सर Anxiety जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इंटरव्यू मने अंकिता ने Vicky Jain और उनके परिवार की भी सराहना की और कहा की उन्होंने ही सी मुश्किल समय में मुझे सभांला और डिप्रेशन से बाहर आने में मदद करी।
अंकिता ने कहा की;
“बिग बॉस के बाद चीजें एफेक्ट हुई है, में इसे मना नहीं करुँगी। मुझे Anexity की समस्या होने लगी थी में विक्की से कहती थी की मुझे डिप्रेशन होने लगा है। एक टाइम पे मुझे समझ आ गया की यह Anexity ही है। में सो नहीं पाती थी और पूरी रात कई चीजों के बारे में सोचती रहती थी। मुझे palpitation होने लगी थी। मुझे खौफ हो गया था चीजों का.. लेकिन अब सब कुछ ठीक है। यह सब कुछ ठीक हो पाया क्यूंकि फैमिली का सपोर्ट बना रहा।”
अंकिता लोखंडे: Anxiety और Depression गंभीर समस्या है
अंकिता लोखंडे ने अनएक्सिटी अनुर डिप्रेशन जैसी समस्या को गंभीरता से लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा की जब कोई ऐसी समस्या का सामना कर रहा होता है तो परिवार का सपोर्ट ही इससे उबरने में मदद कर सकता है। लोगों को इन चीजों को गंभीरता से लेना चाहिए।
बिग बॉस के बाद मल्टीप्ल प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं अंकिता लोखंडे
हाल ही में अंकिता लोखंडे फिल्म “वीर सावरकर” में भी नज़र आयी थी। अभी कुछ दिन पहले अंकिता और विक्की दोनों एक साथ “ला पीला दे शराब” गाने में नज़र आये थे जो की T-Series के बैनर पर रिलीज हुआ था। अंकिता ने विक्की के साथ इंडस्ट्री में काम करने पर कहा की हमें साथ में काम करता देख फैमिली खुश है।
Also Read: Abhishek kumar और Khanzaadi का नया वीडियो देख फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- हॉटेस्ट क्यूट केमिस्ट्री!