Bigg Boss 17 शुरु हो चुका है। इंडिया के सबसे बड़े इस रियलिटी शो में कई कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टेलीविजन स्टार, यूट्यूब, क्राइम रिपोर्टर से लेकर हाई प्रोफाइल वकील तक इस बार बिग बॉस के मेहमान बनकर नजर आने वाले हैं।
Bigg Boss 17 Contestant List
बिग बॉस का यह सीजन रियलिटी शो का 17वां सीजन है इसलिए शो में कुल 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। चलिए जानते हैं की बिग्ग बॉस 17 में शामिल हुए कंटेस्टेंट कौन हैं।
1. Mannara Chopra
बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाली पहली कंटेंट्स प्रियंका चोपड़ा की कजन मन्नारा चोपड़ा रही। मन्नारा चोपड़ा भी पेशे से एक एक्ट्रेस है और वह कई साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। मन्नारा रेड कलर की साडी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। एंट्री लेने के कुछ ही समय बाद उन्हें बिग बॉस ने अपने कन्फेशन रूम में भी बुला लिया था।
2. Munawwar Faruqui
स्टैंड अप कॉमेडियन, शायर और सिंगर Munawar Faruqui भी बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। मुनव्वर ने अपने एक कॉमेडियन शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कुछ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इसी कारण उन्हें लगभग 35 दिन जेल में गुजारने पड़े थे और फिर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी, कंगना रनौत के शो Lock Upp Winner भी रह चुकें है। मुनव्वर ने फाइनल में इंस्टाग्राम से चर्चा में आने वाली अंजलि अरोड़ा और एक्ट्रेस पायल रोहतगी जो कि विवादित बयानों को लेकर खबरों में रहती है, दोनों को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
हालाँकि बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के कुछ देर बाद ही उनके और मन्नारा चोपड़ा जो कि उनसे पहले घर में एंट्री ले चुकी थी, दोनों के बीच हल्की-सी नोकझोंक देखने को मिली और इसी कारण इन्हें भी मन्नारा चोपड़ा के साथ बिग बॉस कन्फेशन रूम में जाना पड़ा था।
3. Neil Bhatt
Neil Bhatt एक टीवी कलाकार है। इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है और अभी हाल ही में यह ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में डीसीपी विराट चौहान की भूमिका में दिखे थे। नील भट्ट ने बिग बॉस में अपनी पत्नी के साथ एंट्री ली है। इससे पहले वह एक डांस रियलिटी शो काबूम का भी हिस्सा रह चुके हैं और उसमें यह पहले स्थान पर रहे थे।
4. Aishwarya Sharma
Aishwarya Sharma ने अपने पति नील भट्ट के साथ एक धमाकेदार डांस के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। व्हाइट कलर की ड्रेस में अपने लुक और डांस से इन दोनों ने दर्शकों को बेहद लुभाया। ऐश्वर्या शर्मा भी एक टीवी एक्ट्रेस है और फ़िलहाल अपने पति के साथ ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में पत्रलेखा के रोल में नजर आई थी। ऐश्वर्या को “गम” में अपनी भूमिका के कारण कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन अन्य भूमिकाओं के कारण इन्हें दर्शकों से काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई।
5. Navid Sole
एक बार फिर बिग बॉस हाउस में एक फॉरेनर की एंट्री हो गयी है। Navid Sole जो कि एक इटेलियन और पेरिसन मूल के व्यक्ति हैं फिलहाल यह लंदन में एक फार्मासिस्ट हैं। नविद सोल ने बिग बॉस हाउस में नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ एंट्री ली। पिछली बार bigg boss ott की तरह ही इस बार के Bigg Boss 17 में भी एक बार फिर से दर्शकों फॉरेन कंटेस्टेंट को देखने का मौका मिलेगा, जो कि काफी रोचक होने वाला है।
6. Anurag Dobhal (UK07)
Anurag Dobhal (UK07 Rider) भी शो में शामिल हुए हैं। यह एक फेमस मोटो व्लॉगर Youtuber हैं, वह अनुराग डोभाल को बाबू भाई के नाम से भी जाना जाता है। इन्होने अपना करियर यूट्यूब से 2018 में शुरू किया और वर्तमान में उनके 7.21 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं। बिग बॉस में एंट्री करने से पहले भी उन्होंने बिग बॉस के स्टेज से सलमान खान के साथ अपना एक ब्लॉग शूट किया। अनुराग का जन्म देहरादून, उत्तराखंड, भारत में हुआ था, जबकि वर्तमान में वह मुंबई में रहते हैं।
7. Sana Raees Khan
Sana Raees Khan जो की पेशे से एक वकील हैं। इन्होने कई बड़े हाई प्रोफाइल केस लड़े हैं। सना रईस खान चर्चित शीना बोरा केस के अलावा यह हाल ही में बॉलीवुड किंग शाहरुख के बेटे आर्यन खान पर चल रहे ड्रग्स केस में भी शामिल थी। Bigg Boss में यह पहली बार है, जब कोई वकील बिग बॉस हाउस में सदस्य के रूप में शामिल होगी।
8. Jigna Vora
Jigna Vora एक समय की सबसे मशहूर क्राइम रिपोर्टर रह चुकी हैं। यह हाल में अपने एक वेब शो बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न के कारण चर्चा में आई थी। बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न जो कि इन्ही के जीवन की घटना पर बना है, जब उन पर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया था और उन पर MCOCA के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह टैरो कार्ड रीडिंग भी करती है। जिग्ना वोरा ने एडवोकेट सना रईस खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली।
9. Vicky Jain
अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन Vicky Jain ने अपनी पत्नी के साथ बिग बॉस 17 के हाउस में एंट्री ली। विक्की जैन एक सफल बिजनेसमैन है, यह कोयला व्यापार, वॉशरी संचालन, लॉजिस्टिक्स, बिजली उत्पादन, हीरे और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत महावीर इंस्पायर ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर है।
10. Ankita laukhanda
टेलीविजन शो “पवित्र रिश्ता” से मणिकर्णिका की भूमिका में घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली Ankita laukhanda ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में पहुंच चुकी है। उन्होंने अपने पीटीआई के साथ एक बेहद खूबसूरत अंदाज में एक डांस परफॉरमेंस के साथ एंट्री ली। पर्पल कलर की साडी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थी।
11. Soniya Bansal
आगरा की रहने वाली Soniya Bansal पेशे से एक मॉडल है। सोनिया बंसल शक्ति कपूर की फिल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ में भी दिखी थी। बॉलीवुड के अलावा इन्होने दक्षिण भारतीय फिल्म धीरा में भी काम किया है और वह कई म्यूजिक वीडियो में भी देखी गई है।
12. Firoza Khan
आसाम की Firoza Khan उर्फ KhanZaadi पेशे से रैपर और सिंगर है। खानजादी अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह अपने म्यूजिक वीडियो अपलोड करती है और इस चैनल पर इनके बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर भी है। फिरोजा हाल ही में बादशाह द्वारा जज किए जाने वाले शो MTV Hustle का भी हिस्सा रही थी।
13. Sunny Arya (Tehlka Prank)
Sunny Arya भी एक यूट्यूबर है। सन्नी यूट्यूब चैनल “Tehlka Prank” पर प्रेंक विडिओ अपलोड करके तहलका मचाते हैं और यह तहलका भाई के नाम से फेमस है। सन्नी आर्या की एंट्री सोनिया बंसल और खानजादी के साथ बिग बॉस हाउस में हुई। जाहिर है कि वह बिग बॉस हाउस में भी आने वाले टाइम में काफी तहलका मचाने वाले है।
14. Rinku Dhawan
Rinku Dhawan भी एक टेलीविजन कलाकार है। रिंकू गुप्ता ब्रदर्स और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे टेलीविजन शो का हिस्सा रह चुकी है। उनकी शादी टेलीविजन अभिनेता किरण कर्माकर से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने ‘कहानी घर घर की’ में अभिनय किया था और उनकी ऑन-स्क्रीन बहन की भूमिका निभाई थी। हालाँकि 2017 में इनका तलाक हो गया और तब से यह अलग है।
15. Arun Srikanth Mashetty
Arun Srikanth Mashetty भी एक यूट्यूबर है। अरुण अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग से जुड़ा कंटेंट अपलोड करते हैं। यह हैदराबाद के रहने वाले अरुण अब बिग बॉस 17 के मंच पर अपना गेम खेलने को तैयार है। उनका हैदराबादी अंदाज अन्य सदस्यों से काफी अलग है। बिग बॉस हाउस में अरुण की एंट्री रिंकू धवन के साथ हुई थी।
16. Abhishek Kumar
Udaariyan फेम Abhishek Kumar भी बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुके हैं। अभिषेक पेशे से एक टीवी एक्टर है, वह हाल ही में टेलीविजिन शो Udaariyan में Amrik Singh की भूमिका निभाते दिखे थे और इस दौरान वह अपनी को-एक्टर ईशा मालवीया के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। बिग बॉस हाउस में एंट्री करने से पहले ही इनकी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ बिग बॉस मंच पर बहुत बहस हुई जिसे देखकर सलमान खान भी बेहद शॉक हुए और उन्होंने इस बात को लेकर सलमान ने उन्हें काफी समझाया भी।
17. Isha Malviya
टेलीविजन शो उडारिया में दिखने वाली ईशा मालवीय भी जल्द ही बिग बॉस में दिखेंगी। आपको बता दे कि इससे पहले के सीजन Bigg Boss 16 में भी उडारिया शो की एक और एक्टर प्रियंका चाहर चौधरी भी भाग ले चुकी है और वह उस शो की सेकंड रनर अप थी। ईशा और अभिषेक अपने रिश्ते को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं।
Isha Malviya की एंट्री बिग बॉस में अभिषेक कुमार के साथ हुई। यही नहीं बिग बॉस के मंच पर ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार के साथ चल रही बहस के दौरान उन पर लगाया मारपीट का आरोप भी लगा दिया। इसके बाद उन्हें शो के होस्ट सलमान खान से काफी सुनने को भी मिला।
इसी तरह की सेलेब्स से जुडी नई अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग News OTT को जरूर फॉलो करें।