Live Bigg Boss Updates
Live Updated: तेहेलका और अरुण फाइनलिस्ट की बात करते नजर आये
सनी ने कहा खानजादी 4/5 नंबर तक टिकेगी। आगे अरुण ने कहा की मुनावर आखिरी तक रहेगा। इसका जवाब देते हुए सनी ने कहा नहीं मुझे नहीं दिख रहा वो फिनाले में।
अरुण ने कहा फिनाले में मुझे अंकिता और विक्की भैया दिख रहे हैं। इस पर सनी जवाब देते हुए कहते हैं “हाँ”
आजकल पुरे दिन बिग बॉस में घर वालो का भूख के मारे बुरा हाल हो रहा है। पहले जहाँ लोग एक-दूसरे से लड़ते और चुगलियां करते नजर आते थे, वही अब सब घर में खाने को लेकर डिसकशन करते हुए नजर आते है।
बिग बॉस ने किए अपने टास्क में नए बदलाव। बिग बॉस ने आज सुबह ही एक नई घोषणा की है। उन्होंने अपने महौल्ले के तीनों घरों में किचन को तीन हिस्सों में बांट दिया है। बिग बॉस ने कहा है कि अब किचन में एक घर वाले लोग के रहते हुए दूसरे घर के लोग उसमें काम नहीं कर पाएंगे।
सिंपल भाषा में कहा जाए तो एक बार में एक घर के लोगों को ही किचन में एंट्री मिलेगी। साथ ही हर घर के लोगों के लिए बिग बॉस ने एक टाइम लिमिट भी सेट की है। टाइम लिमिट खत्म होते ही बिग बॉस गैस भी बंद कर देंगे।
यही नहीं एक घर वालो का खाना पूरा नहीं बनने पर जब दूसरे घर वालो ने अपना खाना उनसे शेयर किया तो बिग बॉस में किचन का समय घटाकर 1 घंटा कर दिया। यही नहीं बल्कि बिग बॉस ने साथ में यह भी घोषणा की है कि अगर घर वालो के बीच ऐसा ही भाईचारा बना रहा और अब कभी कोई भी घर वाले किसी दूसरे घर वालो के साथ शेयर करते हैं, तो बिग बॉस किचन का टाइम 15 मिनट और कम कर देंगे।
कुछ देर पहले बिग बॉस के घर में तहलका भाई ने अपनी भविष्यवाणी की। इसमें उन्होने बताया कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं, जो बिग बॉस शो के फाइनल तक जायेंगे। इस मुद्दे पर सनी और अरुण दोनों के बीच चर्चा हो रही थी।
सनी बोले – “खानजादी 4-5 नंबर तक टिकेगी।”
इसके बाद अरुण बोले – “मुनावर आखरी तक रहेगा।”
सनी – “नहीं-नहीं मुझे नहीं दिख रहा फाइनल में वो।”
अरुण – “फाइनल मुझे अंकिता और विक्की भैया दिख रहे हैं।”
सनी – “हाँ”
टास्क के चलते बिग बॉस के घर में आजकल बेहद शांति का माहौल देखने को मिल रहा था, लेकिन इसी बीच सना और सोनिया के बीच लड़ाई हो गई और उसी के चलते काफी देर तक घर में उनकी बहस चलती रही।
कुछ देर पहले खानजादी की तबीयत थोड़ी खराब नजर आ रही थी लेकिन फिलहाल वह ठीक है। यही नहीं उनने तो बैठे-बैठे अपने एक रेप सांग की लिरिक्स भी लिख डाली है। इसकी एक लाइन यह भी है, “खानजादी नहीं बोल मुझे खतरा”
Sunny Arya को लगा घर जाने का डर, क्या बोले तहलका भाई
तहलका ने विक्की को कहा, “विक्की भैया कल वीकेंड का वार है, अच्छे से गले मिल लेना, बात कर लेना। इस पर विक्की ने जवाब देते हुए बोले, ” तू 1 % भी नहीं जा रहा है।
Sunny Arya को इस बार वीकेंड के वार का डर लग रहा है। दरअसल बिग बॉस के घर में इस वीकेंड एलिमिनेशन की घंटी बजने वाली है।
एलिमिनेशन के लिए सदस्यों को पहले ही नोमिनेट किया जा चुका है। इस बार 6 contestant nominate किए गए हैं, जिनमें sunny arya उर्फ तहलका प्रैंक भी शामिल हैं।
Sunny Arya को शायद एलिमिनेट होने का डर लग रहा है। वे Vicky Jain से कहते हैं कि Weekend के वार से पहले अच्छे से गले मिल लेना। इस पर विक्की सन्नी को कहते हैं की तू 1%भी नहीं जा रहा है।
खैर नोमिनेट हुए 6 सदस्यों में से कोन घर से बाहर होगा यह तो वीकेंड के वार पर ही पता चलेगा।