OTT पर धमकदार सीजन के बाद Bigg Boss टीवी पर वापस आ रहा है। हाल ही में Bigg Boss 17 का प्रोमो आउट किया गया। बिग्ग बॉस 17 एक बार फिर नयी थीम के साथ वापस आ रहा है।
गुरुवार को सलमान खान ने बिग बॉस 17 का प्रोमो आउट किया और बिग्ग बॉस के नए सीजन की थीम के बारे में भी जानकारी दी। आपको बता दें की बिग बॉस का नया सीजन अगले महीने अक्टूबर के बीच में शुरू हो सकता है।
Bigg Boss 17 का Promo हुआ रिलीज
बिग बॉस 17 प्रोमो में सलमान खान कहते हैं की की अभी तक आपने बिग बॉस की आँख देखि है लेकिन इस बार बिग बॉस में तीन अलग अवतार दिखेंगे। इस बार केवल आँख नहीं दिल, दिमाग और दम भी देखने को मिलेंगे। बिग बॉस की दीवारों के भीतर हर मोड़ पर सबक और हर टास्क बनेगा एग्जाम। अब यह देखना मजेदार होगा की दिल कैसे धड़कते हैं और दिमाग कैसे रणनीति बनाता है और मनोरंजन को बढ़ाता है।
कलर्स टीवी पर होगा प्रकाशित
बिग बॉस का यह सीजन भी हर टीवी सीजन की तरह कलर्स चैनल पर प्रकाशित होगा। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है की ओटीटी सीजन की तरह इसे भी 24 घंटे लाइव देख पाएंगे या नहीं। लेकिन प्रोमो में हमें कलर्स के साथ जिओ सिनेमा का नाम भी देखने को मिला तो हो सकता है की जिओ सिनेमा एप्प पर 24 घंटे लाइव देखने का मौका भी मिले।
एक्स कंटेस्टेंट लगाएंगे तड़का
बिग बॉस 17 में बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट के शामिल होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। हमें बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट में से भी कोई इस टीवी सीजन में देखने को मिल सकता है।
YouTubers की होगी एंट्री?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान है की इस बार पॉपुलर कई Youtubers भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। कथित तौर पर कहा जा रहा है की Youtube Creators सौरव जोशी, हर्ष बेनीवाल, और अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 में आ सकते हैं। फिलहाल यह सिर्फ अनुमान हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 हुआ था धमाकेदार
बिग बॉस का ओटीटी सीजन पिछले महीने अगस्त में ही ख़त्म हुआ है जो की viewership के मामले में कई रिकॉर्ड सेट कर चूका है। कई पॉपुलर यूटुबर्स और सलमान खान की होस्टिंग से ओटीटी सीजन को कई लोगों ने पसंद किया था। ओटीटी सीजन 2 के विजेता एलवीश यादव बने थे जिनका हाल ही में उर्वर्शी रौतेला के साथ गाना भी रिलीज हुआ है।