Samarth Jurel and Isha Malviya Breakup: बिग बॉस में कई जोड़ियाँ बनती है और तेजी से वायरल भी होती है। हालाँकि इनमें से कुछ जोड़ियाँ शादी तक पहुँचती है तो कई बस कुछ समय बाद ही अलग हो जाती है। बिग बॉस के ऐसे ही कपल की लिस्ट में अब एक कपल का नाम और जुड़ चूका है।
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 17 का वायरल कपल समर्थ जुरेल और ईशा मालविया दोनों अलग हो चुके हैं।
समर्थ ने किया ब्रेकअप को कन्फर्म

Also Read: बेटा चाहते हैं, या बेटी सवाल पर रणवीर सिंह ने दिया प्यारा सा जवाब
कल समर्थ जुरेल और ईशा मालविया के एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के बाद दोनों कपल के अलग होने की अफवाहें बेहद तेजी से फैलने लगी थी। ऐसे में जब समर्थ से उनके और ईशा के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो समर्थ ने दोनों के रिश्तों के बारे में पुष्टि कर दी और सब सच-सच बता दिया।
समर्थ से जब पूछा गया कि क्या उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। तो इसका जवाब देते हुए कहा, “हां, ईशा और मैं अब साथ नहीं हैं, हमारा ब्रेकअप हो गया है।”
लेकिन जब उनसे इस ब्रेकअप के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से इंकार करते हुए कहा, “जो हुआ उस पर मैं बोलना नहीं चाहता, बात सिर्फ इतनी है कि हम अब साथ नहीं है।”
Also Read: Rajkummar Rao का बदला चेहरा, कोई हुआ हैरान तो किसी ने किया ट्रोल
अभिषेक के करी दी थी भविष्यवाणी कि “ईशा उसे छोड़ देगी”
बता दें कि ईशा ने बिग बॉस 17 के शो में अपने के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी। बिग बॉस में आने के बाद ईशा ने अपने आपको सिंगल बताया था। हालाँकि कुछ दिनों बाद शो में समर्थ जुरेल की एंट्री होने के बाद उन्होंने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड बताया। अभिषेक कुमार इस बात से पुरे शो के दौरान काफी परेशान भी रहे थे।
कुछ समय बाद जब शो के दौरान अभिषेक से ईशा और समर्थ के रिश्ते के बारे में यह पूछा गया कि, “उन्हें क्या लगता है ईशा और समर्थ की जोड़ी चल पाएगी?” तो इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा था, “अगर बिग बॉस से निकलने के बाद समर्थ का करियर पीक पर पहुंच गया तो हां, लेकिन अगर समर्थ उतना फेमस नहीं हुआ तो ईशा उसे छोड़ देगी।”
अब जब यह कपल अलग हो चूका है, तो फैंस को अभिषेक की कही हुई बात याद आ रही है। वहीं कुछ लोग ने इस ब्रेकअप के पीछे की वजह ईशा के परिवार को मान रहे हैं। इसका एक कारण भी है, क्योंकि ईशा के पिता ने बिग बॉस में समर्थ को पूरी तरह से इग्नोर किया था।
यही नहीं बिग बॉस हाउस से बाहर आने पर भी जब उनसे ईशा और समर्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “जब ईशा बाहर आएगी तब पूरा परिवार एक-साथ बैठकर ईशा और समर्थ के रिश्ते पर बात करेगा।”