बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर में नाच गाने के साथ शुरुआत की गई। 2017 में इस बार कुल मिलाकर 17 कंटेस्टेंट शामिल हुए है। इनमें एक विदेशी कंटेस्टेंट भी शामिल है।
बिग बॉस के विदेशी मेहमान Navid Sole कौन हैं?
बिग बॉस में बीते कुछ समय से ट्रेंड बन गया है कि हर साल एक न एक विदेशी मेहमान शामिल होने लगा है। बिग बॉस के नए सीजन 17 में भी इस बार एक विदेशी मेहमान आए हैं।
Navid Sole के बारे में
बिग बॉस 17 में आए विदेशी मेहमान का नाम Navid Sole है। यह लंदन बेस्ड फार्मासिस्ट हैं जो की इटालियन और पेरीसन मूल के हैं।
Navid की उम्र 29 वर्ष है और इन्होने अपनी फार्मासिस्ट की पढ़ाई लंदन के किंग्स कॉलेज से पूरी की है।
बिग बॉस से पहले Navid Sole के TV Shows
Navid ने बिग बॉस से पहले भी Eating with my ex, Rich Kids Go Skint, The Apprentice, Judge Rinder जैसे पापुलर फॉरेन शो में नजर आ चुके हैं।
Navid हैं सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव
Navid सोशल मिडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। आए दिन Navid Instagram Handle पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। उनके Instagram पर 91 हजार फोलोवर्स हैं।
बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर मे नवीद की एंट्री काफ़ी रोमांचित रही। वह सलमान और स्टेज पर मौजूद कंटेस्टेंट नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा को इंप्रेस करने में सफल रहे। सलमान खान ने नवीद को छोटा अब्दु भी कहा। सोशल मीडिया पर यूजर्स Navid Sole को अंग्रेजी बाबू कहकर बुला रहे हैं।
एंटरटेनमेंट से जुडी ऐसी ही और खबरों के लिए News OTT को फॉलो करें।