बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का 59वां जन्मदिन मनाया जाएगा। वैसे तो 14 मार्च 1965 को आमिर खान का जन्म हुआ है। ये तो सभी जानते है कि आमिर खान ही वो एक्टर हैं जिन्हें बॉलीवुड और उसके फैन्स ने प्यार से ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का नाम दिया गया है।
इस फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान को देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक माना जाता है,और उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी हैं। वैसे तो आमिर खान के नाम को किसी पहचान का मोहताज नही है। फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिल’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’, ‘ग़ुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी ढेरों शानदार रोमांटिक फिल्मों में लोगों ने खूब पसंद किया गया था।
सिनेमा जगत के 90 के दशक में आमिर खान ने कई सारी फिल्मों में काम किया जो ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट साबित हुईं थी। उस समय आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को बॉलीवुड की हिट और रोमांटिक जोड़ी मानी जाती थी। इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया जिनमें ‘इश्क’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तुम मेरे हो’, ‘दौलत की जंग’, ‘अंदाज अपना-अपना’ का हिट फिल्मों नाम शामिल है।
चॉकलेटी बॉय या रोमांटिक हीरो –
आमिर खान के करियर की शुरुआत में आमिर को सभी चॉकलेटी बॉय या रोमांटिक हीरो के रूप में देखते थे। क्योकि उस समय उनका लुक ही ऐसा हुआ करता था। आमिर खान के चेहरे पर कोई दाढ़ी-मूछ नहीं होती थी। उनकी हर पिक्चर में वे क्लीन-शेव लुक में ही नजर आते थे। खासकर रोमांटिक फिल्में अधिक करते थे, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने फिल्मों के सेलेक्शन में बदलाव करते गए तो उनके लुक्स में भी भारी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलने लगा। और फिर ‘सरफोश’ फिल्म में वे बिल्कुल अलग लुक में नजर आएं। इस फिल्म की वजह से कहीं ना कहीं उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज भी खत्म होने लगी थी।
आमिर खान का नया लुक –
इसके बाद फिल्म लगान, गजनी, मंगल पांडे जैसी फिल्मों में उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आया। साल 2008 में जब उनकी फिल्म ‘गजनी’ आई तो पूरी तरह से चॉकलेटी बॉय की इमेज से वे बाहर निकलकर 8 पैक एब्स वाले दमदार एक्टर के रूप में उभर कर सामने आए थे। ‘गजनी’ में अपने लुक के लिए आमिर ने काफी मेहनत की थी। फिर वही दिल चाहता है में उनके लुक्स को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में छोटे-छोटे बाल, सोल पैच बियर्ड में वे बेहद हैंडसम दिख रहे थे तो वहीं मंगल पांडे में लंबे बाल, मूछों में उन्हें देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला –
आमिर खान की फिल्म धूम, दंगल, तारे जमीं पर, थ्री इडियट्स, पीके जैसी फिल्में करने के बाद आमिर ने ये तो साबित कर दिया था कि वे चॉकलेटी बॉय से बढ़कर एक परफेक्ट और बेहतरीन हीरो हैं। वैसे तो आमिर खान एक साल में एक ही फिल्म करते हैं, लेकिन उस फिल्म में अपने रोल को जस्टिफाई करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। फिल्म के अनुसार वजन बढ़ाना हो या घटाना, गंजा होना हो या फिर दाढ़ी, मूछ बढ़ानी हो, हर काम के लिए वे हमेशा ही तैयार रहते हैं,और इसी वजह से तभी तो आमिर कहलाते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट।
फिल्ममेकर और प्लेबैक सिंगर –
आमिर खान की एक सबसे खास बात यह है कि वो अच्छा कलाकार होने के साथ शानदार फिल्ममेकर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। वह अपनी कई फिल्मों में गाने गाए है और जिसे दर्शकों को खूब पसंद भी किया है। वैसे तो अभी तक आमिर खान नौ बार फिल्मफेयर, चार नेशनल पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार भी मिल चुके है।
आमिर खान की पर्सनल लाइफ –
अगर हम फिल्मों के अलावा आमिर खान अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। आमिर खान ने दो शादी की हैं। आमिर खान ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई थी। शादी के बाद आमिर का नाम कई अफेयरों की अफवाह की वजह से साल 2002 में रीना ने आमिर खान से तलाक ले लिया। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी। वैसे तो किरण-आमिर का बेटा है जिसका नाम आजाद रखा है।