Anant-Radhika Pre Wedding: भारत देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले हैं। गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे है।
जामनगर में अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन –
इस ग्रैंड सेरेमनी में पूरा बॉलीवुड शामिल होने पहुंचा रहा है और एयरपोर्ट से उनके लगातार स्पॉटेड वीडियो सामने आ रहे हैं। गुजरात के जामनगर में सिर्फ फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी अंबानी फैमिली के फंक्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। वैसे लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस जश्न में इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड के साथ विदेशों से लोग इसका हिस्सा बन रहे है और पहले दिन की पार्टी से उनके लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।
जाह्नवी कपूर का देशी ठुमका –
जामनगर में इस ग्रैंड सेरेमनी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स के मुंह खुले रह गए हैं। जान्हवी कपूर एक नये अंदाज मे अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन को एन्जॉय किया उसे देखकर उनके फैंस का दिल भी खुश हो गया है। इतना ही नहीं जान्हवी कपूर खुद भी कमरतोड़ डांस करती नजर आईं और उन्होंने पॉप स्टार रिहाना को भी अपने इशारों पर भी खूब नचाया है। अब इन दोनों हसीनाओं की ‘झिंगाट’ परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर कहर मचा रही है। अब रिहाना को जाह्नवी कपूर के साथ डांस करता देख सभी यूजर्स हैरान हो रहे हैं।
रिहाना पर चढ़ा बॉलीवुड का जलवा –
इस वीडियो में रिहाना नाम की मशहूर सिंगर बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही हैं। यह वास्तव में आश्चर्यजनक है क्योंकि बहुत से लोगों ने नहीं सोचा था कि वे रिहाना को बॉलीवुड गाने पर थिरकते हुए देखेंगे। रिहाना मशहूर बॉलीवुड सितारों के साथ एक फैंसी शादी में शामिल होने के लिए भारत आई हैं,इसलिए वह शायद बॉलीवुड को लेकर उत्साहित हो रही हैं। वीडियो में जान्हवी कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिहाना के साथ उनकी पहली फिल्म के एक पॉपुलर गाने पर डांस कर रही हैं। यह वाकई मजेदार वीडियो है जिसे बहुत सारे लोग देख रहे हैं।
धड़क’ के गाने पर रिहाना और जान्हवी कपूर लगाए जबरदस्त ठुमके –
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉकटेल पार्टी Anant-Radhika Pre Wedding का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में वो बैकलेस ड्रेस में रिहाना को अपनी फिल्म ‘धड़क’ के गाने झिंगाट का हुक स्टेप सिखाती दिख रही हैं। पॉप स्टार भी उनके साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं। एक्ट्रेस के डांस स्टेप को रिहाना ने बखूबी कॉपी किया है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के भी मुंह खुले रह गए है।
इंटरनेशनल पॉप रिहाना के कपड़े फटे –
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉकटेल पार्टी में इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन रिहाना, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने आई थीं। जहां पर सिंगर की ड्रेस बगल से फट गई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। बीते 1 मार्च को जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में फंक्शन के बीच ऐसा हुआ है। इस इवेंट में रिहाना ने हरे रंग का बॉडीकॉन शिमरी गाउन पहना हुआ था। साथ ही इस लुक को कंप्लीट करने लिए रिहाना ने नेकलेस, इयररिंग्स और पिंक दुपट्टे भी कैरी किया था। उन्होंने अपने मशहूर ट्रैक जैसे ‘डायमंड्स’, ‘रूड बॉय’, ‘पोर इट अप’ समेत कई गाने परफॉर्म किया था। उनकी फटी हुई ड्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।उस समय रिहाना को नीता अंबानी के साथ स्टेज पर थी, जिसमें सिंगर की ड्रेस की स्लीव्स अंडरआर्म के पास फटी हुई नजर आई। अंबानी के फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए रिहाना की फीस पर खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि रिहाना ने इस फ्कशन के लिए 8 से 9 मिलियन डॉलर फीस चार्ज किया है,यह इंडियन रुपये के अनुसार लगभग 66 से 74 करोड़ रुपये तक होती हैं।
‘वाइल्ड साइड वॉक’ –
आज, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन, अनंत और राधिका ने ‘वाइल्ड साइड वॉक’ नामक एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई है। यह जंगल में टहलने जैसा है। उन्होंने सभी मेहमानों से ऐसे कपड़े पहनने को कहा है जैसे वे जंगल से आए हों। यह आयोजन ऐसी जगह पर हो रहा है जहां जानवरों की देखभाल की जाती है। अनंत और राधिका ने मेहमानों से जानवरों की तस्वीरें या वीडियो न लेने के लिए कहा है। उन्होंने सेलिब्रेशन में आने के लिए मेहमानों को धन्यवाद देने के लिए एक नोट लिखा है।