Animal Teaser: बॉलीवुड मूवी Animal काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इन्हीं चर्चाओं के बीच रणबीर के जन्मदिन पर मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। सबसे पहले फिल्म मेकर्स ने एक-एक करके इस फिल्म के स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए गए थे। लेकिन टीजर देखने के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी और भी बढ़ गई है और वह बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि Animal मूवी 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में Rashmika Mandanna, Ranbir Kapoor और Anil Kapoor के साथ Bobby Deol और Trupti Dimri भी नजर आएंगे।
एनिमल के टीजर ने लुटा फैन्स का दिल
फिल्म के टीजर की शुरुआत रणबीर और Rashmika Mandanna से होती है। जब रणबीर के पिता बनने की इच्छा जाहिर करने पर रश्मिका उनसे कहती हैं कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह है, लेकिन यह बात रणबीर को जरा भी पसंद नहीं आती। इसके बाद कहानी का फ्लैशबैक दिखाया जाता है।
फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर कपूर के ऐसे पिता होने की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि अपने बेटे से काफी निराश है फ्लैशबैक सीन में अनिल अपने बेटे रणबीर को में एक के बाद एक जोरदार तमाचे मारते हुए नजर आते है। इस टीजर में कई एक्शन सीन भी देखने को मिले है और अंत में बॉबी देओल का एक सीन दिखाया जाता है, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।