पुरे 2023 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया मैच के दौरान इंडिया टीम की हार गई। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाडी ही नहीं बल्कि हर देशवासी का दिल टूट गया। इस दौरान इंडियन टीम के खिलाडियों के चेहरे मायूस और आखें नम दिखाई दी।
मैच के बाद टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर विराट कोहली की आँखों में भी आँसू दिखाई दिए। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ मौजूद थी। विराट कोहली को सहारा देते हुए एक्ट्रेस की आंखों में भी आंसू नजर आए।
पति के की नम आँखो को मायूस चेहरे को देखकर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उन्हें गले लगाकर उनकी हिम्मत बढ़ती हुई नजर आई। कपल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हर कोई इस कपल की बॉन्डिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। उस समय इस कपल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी पास खड़ी दिखाई दी। अथिया भी काफी उदास नजर आ रही थी।
बता देें कि अनुष्का शर्मा अक्सर अपने पति विराट कोहली के हर मैच में उन्हें चियर अप करने जाती है। वर्ल्ड कप के दौरान भी एक्ट्रेस हर मैच में पहुंची थीं। सेमिफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया की जीत पर अनुष्का खुशी से उछल पड़ी थीं।