Bollywood Stars Durga Puja 2023: नवरात्रि के समय में पूरा बॉलीवुड माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। पुरे नौ दिनों के दौरान मुंबई के पंडालों में बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का आना जाना लगा रहा है। श्वेता तिवारी से लेकर कियारा आडवाणी, काजोल, जया बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे कई सितारे भी माँ का आशीर्वाद लेने में पीछे नहीं रहे।
नवरात्रि के आखरी दिन नवमी को भी मुंबई के पंडालों में बॉलीवुड हस्तियों का आना-जाना लगा रहा। हर कोई माँ के आगे माथा टेककर उनका आशीर्वाद लेना चाहता था। सोनम कपूर, अनिल कपूर, कटरीना से लेकर जेकी श्रॉफ तक ने नवरात्रि के आखरी दिन दुर्गा माँ के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे।
North Bombay Sarbojanin दुर्गा पूजा में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ माँ के दर्शन करने पहुंची। दोनों ने माँ के सामने माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया और साथ ही पडित जी से तिलक लगवाकर प्रसाद भी ग्रहण किया। बाद में दोनों बाप-बेटी ने एक साथ फोटो भी खिचवाये। इस दौरान उनके साथ रानी मुखर्जी भी मौजूद थी।
इस दौरान सोनम कपूर ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया। वह लाल कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोनम ने हैवी नैकलेस, झुमके और गुथी हुई चोटी के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।
सोनम कपूर, अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के अलावा जेकी श्रॉफ सहित अन्य कलाकार भी मौजूद पंडाल में माँ के दर्शन के लिए पहुंचे। सभी ने एक साथ मिलकर मीडिया के सामने पोज भी दिए।