Boney Kapoor ने बताया श्रीदेवी की मौत का सच: श्रीदेवी को दुनिया से गुजरे हुए 5 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी कई बार लोग उनके मरने की वजह जानकर असहज हो जाते हैं की आखिर बाथ टब में Sridevi की मौत कैसे हुई।
Boney Kapoor ने श्रीदेवी के साथ हुई घटना पर अब खुलकर बात की है और हादसे का कारण भी बताया है।
खूबसूरत दिखने के लिए क्रैश डाइट लेती थी श्रीदेवी
बॉनी कपूर ने बताया की श्रीदेवी पर अपने आपको खूबसूरत बनाए रखने का जुनून सवार था, वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थी।
बॉनी ने बताया की वह अपने शेप को बनाए रखने के लिए अक्सर क्रैश डाइट लिया करती थी। उन्हें कई बार ब्लैकआउट की समस्या भी हुई थी।
वह नमक भी नहीं खाती थीं क्यूंकि उन्हे लगता था की नमक खाने से Double Chin आ जाते हैं। नमक ना खाने से उन्हें लो बीपी की समस्या का सामना भी करना पड़ा था।
उन्हें डॉक्टर ने कई बार कहा की आप नमक खाया करें चाहे सलाद में ही पर खाएं जरूर, लेकिन वह सिर्फ अपने मन की करती थी। वो जब बाहर से खाना ऑर्डर करती थीं तब भी बिना नमक और चीनी का खाना ऑर्डर करती थी।
पहले भी बाथरूम में गिरने से श्रीदेवी का टूट गया था दांत
बॉनी कपूर ने बताया की जब उनके फ्यूनरल पर एक्टर नागार्जुन आए थे तो उन्होने बताया की एक बार पहले भी श्रीदेवी के साथ ऐसी घटना हो चुकी थीं।
वह फिल्म के शूट पर थी और क्रैश डाइट फॉलो कर रही थी। तब इसी तरह वो बॉथरूम में गिर गई थी और उस समय उनके दांत भी टूट गए थे। तब उन्होने सोचा नहीं था की यह घटना इतनी गंभीर भी हो सकती थी।
बॉनी कपूर का हुआ था लाइ-डिटेक्टर टेस्ट
बॉनी कपूर ने कहा की श्रीदेवी को मृत्यु के स्वाभाविक मौत नही थी यह एक एक्सीडेंटल मौत थी। उस समय पुलिस मुझसे लगातार पूछताछ कर रही थीं यहां तक कि लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ। रिपोर्ट्स में साफ पता चलता है की वह एक एक्सीडेंट था।
यह भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में Salman Khan को डांस करते देख फैन ने पूछा, भाई के चेहरे को क्या हो गया?