Aishwarya Rai Bachchan: 14 से 25 मई 2024 तक चलने वाले 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और जब भी कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात आती है तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड का नाम ऐश्वर्या राय का ही आता है। जी हाँ, ऐश्वर्या राय साल 2002 से लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आ रही हैं और हर साल वह अपने कई लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अब इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है। जिसमें भले ही उनके हाथ में चोट लग गई लेकिन फिर भी उन्होंने सभी का दिल जीत लिया.
पहले दिन का लुक
ऐश्वर्या राय ने कान्स के पहले दिन अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुई थीं। जहां उन्होंने बटरफ्लाई गाउन ब्लैक और गोल्डन गाउन के साथ व्हाइट पफ स्लीव्स और गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे और अपने बालों को खुला रखा था। पूरे आउटफिट को कान्स थीम गार्डन ऑफ टाइम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। साथ ही बता दें कि उनके हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ था। हाथ की चोट को देखकर पहले तो फैंस काफी परेशान हुए लेकिन ऐश्वर्या राय कान्स का बेहद स्टाइलिश अंदाज देखने के बाद सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दूसरे दिन का लुक
दूसरे दिन के लुक की बात करें तो अब उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने ग्रीन और सिल्वर टिनसेल गाउन पहना है और इसके साथ उन्होंने स्मोकी आईज के साथ मेकअप किया है. आपको बता दें कि आज के इवेंट का नाम काइंड्स ऑफ काइंडनेस था और उनका आउटफिट अवंत-गार्डे सिल्हूट द्वारा डिजाइन किया गया है. फैंस को दोनों का लुक काफी पसंद आया है और हर बार की तरह इस बार भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि ऐश्वर्या राय बच्चन 2002 से लगभग हर साल कान्स में शामिल होती रही हैं। लेकिन कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है, चाहे वह उनके बढ़ते वजन और पर्पल लिपस्टिक को लेकर हो या फिर कभी रैंप वॉक करते समय व्हीलचेयर पर बैठे आर्टिस्ट को नमस्कार करना होगा। लेकिन ऐश्वर्या ने हर कान्स में हिस्सा लिया है और अपनी खूबसूरती का जादू सभी पर बिखेरा है।