वर्ल्डकप शुरू होने वाला है और इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुँच चुकी है। पिछले 7 साल समय से पाकिस्तान की टीम भारत के किसी भी मैच में शामिल नहीं हुई थी। लेकिन 7 साल बाद इस बार के वर्ल्डकप में भारत में पाकिस्तानी टीम शामिल होने वाली है और इसके लिए पाकिस्तानी खिलाडी भारत में एंट्री कर चुके हैं।
पाकिस्तानी टीम के भारत में आने के बाद एक फिल्म डायरेक्टर ने सरकार से यह भी पूछ लिया है कि क्या वह भी पाकिस्तानी एक्टर और संगीतकार को भारत बुला सकते हैं। बता दें कि 6 साल पहले भारत-पाक के रिश्ते बिगड़ने के कारण भारत सरकार ने भारत में पाक कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया था।
राहुल ने मांगी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत बुलाने की अनुमति
पाक क्रिकेट टीम के भारत पहुंचने के बाद बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत बुलाने की अनुमति मांगते हुए सरकार से पूछा है कि क्या अब पाकिस्तान के एक्टर और संगीतकार भी ऑफिशियल तरीके से भारत आ सकते हैं। राहुल ने ट्विटर पर इस बारे में पोस्ट करते हुए अपनी बात सरकार के सामने रखी है।
उन्होंने लिखा, पाकिस्तानी क्रिकेटर ऑफिशियली भारत आ गए हैं। अब क्या हम भी पाकिस्तानी एक्टर्स को अपनी फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए न्योता दे सकते हैं और पाक संगीतकारों को यहां प्रफॉर्म करने के लिए बुला सकते हैं?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने किया था राहुल की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ को राहुल ढोलकियाने ही डायरेक्ट किया था। शाहरुख खान के लीड रोल वाली इस फिल्म में हीरोइन के तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद भारत और पाक के रिश्ते इतने बिगड़ गए थे कि भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने के लिए बैन लगा दिया था, जो कि आज भी कायम है।