Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव का आज जेल में दूसरा दिन है। उन्हें रेव पार्टियों में सांप के जहर की तस्करी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर हैं।आज एल्विश जेल में अपनी परिवार से मुलाकात करने वाले थे।
सूत्रों से पता लगा है कि एल्विश के पिता बताया ने उसने मुलाकात कर ली है। साथ ही उन्होंने एल्विश और उनके बीच हुई बातचीत को भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एल्विश कोई गुनाह नहीं कबूला है।
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के माता-पिता ने रोते हुए बताया अपने बेटे को निर्दोष, देखे वायरल वीडियो
ElvishYadav's father clarified that the news being run by the media against Elvish admitting the crime is completely fake and baseless.
— Manoj 🚩 (@_manoj_sharma) March 19, 2024
He said, "Mein Elvish se mila, maine pucha ki koi baat kabooli kya? Usne bola mujhse to kuch pucha hi nahi hai aur mein kyu kabool karunga jab… pic.twitter.com/o3h76uPDIY
एल्विश यादव के पिता रामअवतार यादव का कहना है कि, “मैं एल्विश से मिला और मैंने पूछा की कोई बात कबूली क्या? उसने बोले मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ करा ही नहीं है।”
बता दें कि जैल में एल्विश यादव ने अपने परिवार जन से मिलने के लिए कई नामों की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल उनके पिता से ही मिलने की अर्जी को स्वीकारा था।
एल्विश के माता-पिता हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोते हुए नजर आए थे और उन्होंने होने बेटे को पूरी तरह निर्दोष बताया था। साथ ही न्यूज वालों से भी रिक्वेस्ट की थी कि वह उनके बेटे के बारे में कोई गलत खबर चलाकर कोई अफवाह न फैलाएं।