मोस्ट लव्ड कॉमेडी मूवीज में से एक फुकरे की फ्रेंचाइज का तीसरा भाग एक बार फिर दर्शकों को लोट पोट करने के लिए तैयार है।
हाल ही में फुकरे 3 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है ओर ट्रेलर में ही मूवी की जान चूचा ने लोगों को खूब हंसाया है पर अब लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहै हैं।
Trailer की हो रही जमकर तारीफ
Fukre 3 trailer को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। खासकर वरुण शर्मा जो कि चूचे का किरदार निभा रहे हैं उनकी कॉमेडी लोगों को खूब लुभा रही है। सोशल मीडिया पर लोग ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं ओर फिल्म को सराहना दे रहे हैं।
ट्रेलर ने खूब हंसाया पर यह कमी रह गई
फुकरे 3 कास्ट पुराने पार्ट के लगभग सभी एक्टर शामिल हैं लेकिन अली फजल की कमी लोगों को खल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अली फजल हिट वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे भाग की शूटिंग में बिजी होने के कारण फुकरे 3 मूवी में शामिल नही हो पाए।
पहले के दो भाग हो चुके हैं हिट
इससे पहले रिलीज हुई फुकरे ओर फुकरे रिटर्न्स भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस कहानी का पहला पार्ट 2013 में एवं दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था। अब देखना यह है की फुकरे 3 क्या कुछ नए रिकॉर्ड बनाती है।
Fukre 3 में चुनावी एंगल
ट्रेलर में दिखाया गया है की इस बार भोली पंजाबन यानी की रिचा चड्डा फिल्म में चुनाव लड़ेंगी और कहानी शायद इसी चुनावी बिंदु के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है।
फुकरे 3 में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, रिचा चड्डा, पंकज त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय कलाकार हैं। फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।