Ira Khan Nupur Shikhar Kelwan Ceremony: आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके मंगेतर नुपुर शिखरे अगले साल 2024 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की केलवन सेरेमनी हुई है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Ira Khan और Nupur Shikhare की केलवन सेरेमनी
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे ने बीते साल नवंबर 2022 में सगाई कर चुके हैं। इनके सगाई की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी है। अब अगले साल यह कपल शादी करने वाला है। शादी से पहले आइरा खान और नुपुर शिखरे के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे ने बीते साल नवंबर 2022 में सगाई कर चुके हैं। इनके सगाई की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी है। अब अगले साल यह कपल शादी करने वाला है। शादी से पहले आइरा खान और नुपुर शिखरे के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर आइरा खान और नुपुर शिखरे के केलवन सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इस फक्शन में दोनों की फैमिली मेंबर्स और करीबी लोग दिख रहे हैं। फैंस को यह फोटोज बेहद पसंद आ रहे है।
लॉकडाउन में साथ आए आइरा और नुपुर
आइरा और नुपुर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन इनके बीच की नजदीकियां लॉकडाउन के दौरान बढ़ी थीं और इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।
क्या है, केलवन सेरेमनी?
केलवन सेरेमनी शादी से पहले की एक रस्म होती है। इस रस्म में दूल्हा और दुल्हन की फैमिली खाने पर एक-दूसरे इनवाइट करते हैं। शादी से पहले इस फैमिली टुगेदर के दौरान दोनों पक्ष के लोग मिलकर एक-दूसरे को दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देते हैं और उन्हें गिफ्ट भी देते हैं।
साड़ी में दिखी Ira Khan
Ira Khan अपनी केलवन सेरमनी पर पिंक-व्हाइट साड़ी पहने नजर आई। आइरा ने अपना देसी लुक नोज रिंग के साथ कम्प्लीट किया था। वहीं नुपुर शिखरे ने इस फंक्शन में कुर्ता-पजामा पहना था।
कोर्ट मैरिज के बाद शादी करेंगे आइरा और नुपुर
सूत्रों के अनुसार आइरा खान और नुपुर शिखरे पहले कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद यह कपल उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाला है।
आइरा खान की केलवन सेरेमनी में नजर आईं मां रीना दत्ता
आइरा खान की केलवन सेरेमनी में उनकी माँ रीना दत्ता भी नजर आईं। बता दें कि आमिर खान का अपनी पहली पत्नी Reena Dutta से साल 2002 में ही तलाक तलाक हो चुका है और इसके बाद उन्होंने 2005 में Kiran Rao से शादी की थी, जिनसे भी इनका तलाक हो चूका है।
बेटी की शादी के बाद देंगे ग्रैंड रिस्पेशन Aamir Khan
खबरों के अनुसार आमिर खान अपनी बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के बाद मुंबई के एक शानदार होटल में ग्रैंड रिस्पेशन देने वाले है। यही नहीं आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी काफी ग्रैंड तरह से होगी।