नवरात्रि के अवसर पर सभी बॉलीवुड हस्तियां मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखाई दे रही है और इस मौके पर बहुत सी बॉलीवुड हस्तियां ट्रेडिशन लुक में नजर आ रही है। इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का भी ट्रेडिशन लुक में नजर आ रही है।
Janhvi Kapoor हाल ही में लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लॉउज और गोल्डन नेकलेस पहन रखा था। उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों में गजरे के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।
जाह्नवी कपूर अपने इस ट्रेडिशनल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज भी दिए। फैंस को उसका यह ट्रेडिशन लुक बेहद भा रहा है और हर कोई उनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
जाह्नवी कपूर की यह वीडियो फैन्स के बीच जमकर वायरल हो रही है। उनके कुछ फैंस तो जाह्नवी के इस लुक को उनकी मां श्रीदेवी से कंपेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि जाह्नवी ने यह लुक कोची जाने के लिए अपनाया था न कि किसी पूजा पंडाल में हिस्सा लेने के लिए।