Jhalak Dikhla Jaa 11 Contestants Name List: Jhalak Dikhla Jaa टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो है, जो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को टीआरपी को जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार हो चुका है। जी हां मोस्ट अवेटेड शो झलक दिखला जा अब टीवी पर जल्द ही आने वाला है। आपको बता दे कि यह डांस रियलिटी शो 12 साल बाद टीवी पर दमदार कंटेस्टेंट के साथ वापसी कर रहा है।
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अलावा झलक दिखला जा में भी सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। Jhalak Dikhla Jaa एक ऐसा शो है, जो लोगों को बेहद पसंद आता है। हर प्रकार के लोगों में यह प्रोग्राम बेहद पॉपुलर है। इसलिए हर किसी को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि झलक दिखला जा के इस बार के सीजन में कौन-कौन से चेहरे नजर आने वाले है। तो चलिए जानते है कि इस बार Jhalak Dikhla Jaa Seasion 11 में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं?
Jhalak Dikhla Jaa के मंच पर थिरकेंगे टीवी के यह जाने-माने सितारे
Jhalak Dikhla Jaa मेकर्स ने शो के लिए कई टीवी स्टार्स को अप्रोच किया है। इन स्टार्स में शिवांगी जोशी, शिव ठाकरे, मनीषा रानी जैसे कई पॉपुलर शेरे नजर आने वाले हैं। आइये एक-एक कर इन सभी के बारे में जानते है।
Shivangi Joshi
शिवांगी जोशी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में टीवी सीरियल “खेलती है जिंदगी आंख मिचोली” में तृषा का किरदार निभाकर की थी। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा सिंघानिया के रोल से मिली। शिवांगी जोशी Jhalak Dikhla Jaa Seasion 11 में नजर आने वाली है।
Manisha Rani
मनीषा रानी ने शो Bigg Boss OTT से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। वह इस शो में सेकेंड रनर अप रही थी। मनीषा रानी भी इस बार Jhalak Dikhla Jaa Seasion 11 में नजर आने वाली है। मनीषा रानी बिहार के एक छोटे गांव से है। हाल ही में मनीषा रानी के कई गाने रिलीज हुए हैं। उन्होंने टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़के साथ भी काम कर चुकी है।
Hina Khan
हिना खान टेलीविजन और फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने स्टार प्लस के शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अक्षरा के किरदार से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और वह “कसौटी जिंदगी की” में कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए भी जानी जाती है।
Tanisha Mukherjee
तनीषा मुखर्जी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2003 में फिल्म Sssshh… से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तनीषा मुखर्जी की फैमिली फिल्मी बैग्राउण्ड से है। वह फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी और एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन है।
Aamir Ali
आमिर अली I Hate Luv Storys, Raakh, Anjaan और Yeh Kya Ho Raha Hai जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह कहानी घर-घर की, वो रहने वाली रहने की, कुछ इस तरह, F.I.R., सहित कई अन्य टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। आमिर “Nach Baliye 3” और “Zara Nachke Dikha 2” जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Urvashi Dholakia
उर्वशी ढोलकिया भी एक एक्ट्रेस है। उर्वशी ने टीवी सीरियल “कसौटी जिंदगी की” में खलनायिका कोमोलिका के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। उर्वशी चुम्बन द किस, ओ स्त्री कथा, कब तक चुप रहूंगी, इज्जत और बाबुल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
Surbhi Chandna
एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने “कुबूल है” फिल्म में हया इमरान कुरेशी के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह साल 2009 में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में कैमियो स्वीटी के रोल में भी नजर आई थी।
Shoaib Ibrahim
शोएब इब्राहिम ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो “ससुराल सिमर का” में प्रेम भारद्वाज के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वह साल 2017 में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो “नच बलिए 8” का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Karuna Pandey
करुणा पाण्डे ने साल 2016 से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पुष्पा, भागे रे मन, देवांशी जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है। एक्ट्रेस ने “द बाईपास” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Sangeeta Phogat
संगीता फोगाट एक फ्रीस्टाइल पहलवान है। संगीता भारतीय पहलवान गीता फोगाट और बबीता कुमारी फोगाट की छोटी बहन भी है। संगीता भी Jhalak Dikhla Jaa Seasion 11 में ठुमके लगाती हुई नजर आएँगी।
Rajiv Thakur
राजीव ठाकुर द कपिल शर्मा शो, जिंदगी जिंदाबाद, सजन रे झूट मत बोलो, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दे चुके हैं। राजीव बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और अब वह झलक दिखला जा के नए सीजन में डांस करते हुए नजर आएंगे।
Anjali Anand
अंजली आनंद टेलीविजन शो कुल्फी कुमार बाजेवाला और ढाई किलो प्रेम में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है और वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की भी कंटेस्टेंट रह चुकी है।
Ayesha Singh
आयशा सिंह ने टेलीविजन शो “गुम है किसी के प्यार में” के लीड रोल साईं जोशी के रूप में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म “अदृश्य” और 2019 में तेलुगु फिल्म “येदु चेपला कड़ा” में भी काम कर चुकी है।