Kangana Ranaut: भारत में हर तरफ चुनाव की चर्चा है ऐसे में कंगना रनौत भी इस बार चुनाव लड़ने जा रही हैं और उन्होंने बीजेपी की ओर से हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है और आज आप ने नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. जिसमें उन्होंने एफिडेविट भी जमा किया है. जिससे उनकी नेटवर्थ का खुलासा हो गया है. जी हां, उनके एफिडेविट को देखने के बाद पता चला है कि उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति और कई बैंक खातों में जमा राशि है। आइये विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल्स
एफिडेविट की मानें तो कंगना रनौत के 8 बैंकों में खाते हैं, जिनमें से एक हिमाचल के मंडी में है और उनके पास कुल 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार 468 रुपये जमा हैं। बता दे उनका एक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में भी है जिसमे 15,189,49 रुपए हैं. कंगना रनौत का एक बैंक खाता मुंबई के एचएसबीसी में भी है जिसमें उनके 1,08,844.01 रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में 1,55,504 रुपये हैं। उनके पास ICICI बैंक के दो खाते हैं, जिनमें से एक में 26,619 रुपये और दूसरे में 50,000 रुपये हैं.
Read more:- Abdu Rozik की अपनी मंगेतर से कैसे हुई मुलाकात, ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में हुआ खुलासा
कारों की बात करें तो उनके पास दो हैं जिनमें एक BMW 7-सीरीज और दूसरी Mercedes Benz GLE SUV है.इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि उनके पास 50 एलआईसी पॉलिसियां हैं जो 4 जून 2008 को एक साथ खरीदी गई थीं. उनके पास मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के 9999 शेयर हैं, जिसमें निवेश की गई कुल राशि 1.20 करोड़ रुपये से अधिक है।