कंगना रनौत ने कल दशहरे के अवसर पर रावण दहन करके सालों पहले से चलती आ रही प्रथा को तोड़कर एक बड़ा इतिहास रच दिया है। कंगना ने दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन करके इतिहास में रावण का दहन करने वाली पहली महिला बन गई हैं।
रावण दहन करते समय एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आ रहा है। इस दौरान उनकी एक बड़ी गलती के कारण लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
रावण वध करते समय तीन बार चूका कंगना का निशाना
मंगलवार को रावण दहन करने के समय जब कंगना ने रावण वध के लिए निशाना लगाया तो उनक एक नहीं बल्कि तीन बार निशाना चूका। सोशल मीडिया पर कंगना का एक विडिओ बेहद वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बाण पकड़ती नजर आ रही है। इसके बार वो एक-एक करके तीन बार रावण को तीर मारने की कोशिश करती है, लेकिन एक्ट्रेस का निशाना हर बार चूक जाता है। इसके बाद कमेटी का एक सदस्य तीर चलाने में उनकी मदद करता है। तब जाकर वह रावण पर निशाना लगा पाती है।
रावण वध में कंगना का निशाना चुकने पर बोले यूजर्स, “वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है”
कंगना के रावण वध करने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए जहाँ एक यूजर ने लिखा, “बाण चले ना चले पर नवाबी न घटे” वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा, “”रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना….ये दावा करती हैं कि ये टॉम क्रूज से अच्छा स्टंट करती हैं। हाहाहा…एक भी निशाना नहीं लगा। वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है।”
वही एक ओर यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है…पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं। फिल्मों में नाटक से, कॉमेडी से। अब हिंदू महोत्सव पर… क्या अंधभक्तों धार्मिक भावना आहत नहीं हुई।”