Masaba Bridal Collection: हाल ही में बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान एक फोटोशूट के दौरान दुल्हन के लुक में दिखी। दरअसल करीना कपूर ने यह ब्राइडल लुक मशहूर डिजाइनर Masaba Gupta के नए ब्राइडल कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए कैरी किया है।
दुल्हन के रूप में दिख रही 43 की उम्र करीना कपूर मसाबा के इस नए ब्राइडल कलेक्शन में बेहद खूबसूरत दिख रही है। डिजाइनर मसाबा गुप्ता के इस कलेक्शन का नाम “The Masaba Bride” है।
“The Masaba Bride” नाम का यह ब्राइडल कलेक्शन एक दुल्हन की स्वंतत्रता, शक्ति और व्यक्तित्व को दिखाता है। मसाबा गुप्ता ने अपना यह नया कलेक्शन आज की उन महिलाओं को ट्रिब्यूट किया है, जो अपने व्यक्तित्व को और अपने जीवन के हर पहलू को स्वंतत्रता के साथ गर्व से अपनाती हैं।
वहीं इन तस्वीरों को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जहां वह दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लगी रही हैं। करीना ने मसाबा के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटोज को भी रिपोस्ट किया है।
मसाबा के ब्राइडल कलेक्शन फोटोशूट में करीना 6 अलग-अलग और बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही है। इस उम्र में भी करीना अपने हुस्न का जलवा कुछ इस तरह बिखेरती हुई नजर आ रही है कि उनके फैन्स चाह कर भी उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
करीना ने जिस ऐटिटूड के साथ इस कलेक्शन को कैरी किया है, वह देखने लायक है। इस फोटोशूट में उनके स्वभाव में डिजाइनर को इस कलेक्शन की सभी ड्रेस तैयार करने के पीछे की सोच को भी एक बेबाक रूप में निखारा है।
करीना खुद एक ऐसे व्यक्तित्व की मालकिन है, जो बेहद स्वतंत्र रहना पसंद करती है। वह एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो बिना मेकअप के सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने से बिल्कुल भी नहीं कतराती।
करीना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बखूबी बैलेंस करती है। हालाँकि अभी काफी समय से उनने अपने एक्टिंग करियर से दुरी बना रखी है।