Zakir Khan’s Mann Pasand: जाकिर खान, जिन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाना जाता है, जल्द ही अपना नया शो स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल “मन-पसंद” लाने वाले है। जब से कॉमेडियन ने इस शो के बारे में जानकारी दी है, दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच जाकिर खान ने अपने इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया है।
Mann Pasand: ट्रेलर देख दर्शक हुए उत्साहित
स्टैंड-अप कॉमेडी के जादूगर के शो स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल “मन-पसंद” का ट्रेलर प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में जाकिर खान अपने चुटकुलों से लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद इस शो कर प्रति दर्शकों का उत्साह ओर भी बढ़ गया है। ट्रेलर में जाकिर खान अपनी, अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों की लाइफ से जुड़े हास्यास्पद अनुभवों शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
Also Read: Upcoming Movies On OTT: इस दिसंबर OTT पर रिलीज होंगी, यह रोमांचक फिल्में
ट्रेलर देखने के बाद फैन्स ने कहा, जाकिर खान को स्टेंड-अप का शाहरुख खान
स्टेंड-अप कॉमेडी शो “मन-पसंद” का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने कॉमिडियन जाकिर खान के साथ उनके शो की बहुत तारीफें की है। यूट्यूब पर रिलीज हुए शो के ट्रेलर के वीडियो पर कमेंट करके कई लोगों ने कई शो और कॉमिडियन की तारीफ में बहुत सारे कमैंट्स किए हैं। यही नहीं जब जाकिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस शो से जुड़ी पोस्ट की, तो उस पर भी फैन्स ने बड़ी मात्रा में कमैंट्स किए हैं।
इस फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तुलना बॉलीवुड किंग शाहरुख खान से की है, उसने कमेंट में लिखा है, “वह स्टैंडअप के शाहरुख खान है।” दूसरे फैन ने लिखा है, “यह आदमी पृथ्वी को ठीक कर सकता है।” जबकि एक और फैन ने लिखा है कि, “भैया आपसे इतना प्यार है कि, आप जो भी डाल दो हमें वो अच्छा ही लगता है।” वैसे मैं वास्तव में उत्साहित हूं और इसका इंतजार कर रहा हूं। छोटे भाई का नमस्कार स्वीकार करें।”
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन से होगी शो की स्ट्रीमिंग
बता दें कि जाकिर खान के शो स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल “मन-पसंद” की स्ट्रीमिंग अमेजॉन के प्राइम वीडियो वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। यह शो 7 दिसंबर से शुरू होने वाला है। ट्रेलर रिलीज के दौरान खुद जाकिर खान ने इस शो की रिलीज डेट की घोषणा की है।