Parineeti Chopra Diwali Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra और Raghav Chadha हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। परिणीति इन दिनों अपनी न्यू लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
हाल ही में परिणीति ने अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपनी पूजा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। परिणीति और राघव दोनों ही इन फोटोज में बहुत प्यारे लग रहे थे।
अब एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट करने वाली है। उनकी दिवाली बेहद खास होने वाली है। इसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
परिणीति ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। परिणीति ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है – दिवाली बिगेन्स।
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रस्ट कलर के सूट की फोटो स्टोरी में शेयर की है। फोटो में परिणीति अपनी मेहंदी और सिंदूर के लुक में पोज देती नजर आ रही है।
साथ में सिंपल इयरिंग और पोनी के साथ अपना लुक कंम्पलीट किया है। इस लुक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
बता दें परिणीति और राघव की शादी उदयपुर में 24 सितंबर को हुई थी। इस शादी में फैमिली और उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।