Radhika Madan Birthday: राधिका मदान आए दिन अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और उन्होंने अपने दो करीबी प्रोजेक्ट्स का भी खुलासा किया है। जिसमें “सना” और “सरफिरा” प्रोजेक्ट का नाम शामिल है, हालांकि इसकी अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। खैर, राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से की थी, जिसमें उन्होंने इशानी का किरदार निभाया था और अब वह फिल्मों और सीरीज में धूम मचा रही हैं।
साथ ही आपको बता दें कि राधिका मदान का जन्मदिन भी आने वाला है। जी हाँ, राधिका मदान हर साल 1 मई को अपना जन्मदिन मनाती हैं और इस साल वह अपना 29वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं, तो आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –
- आखिरी बार राधिका 2023 में रिलीज हुई सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में नजर आई थीं। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसके अलावा वह कुत्ता, मर्द को दर्द नहीं होता, मोनिका ओह माय डार्लिंग, शिद्दत आदि कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Read more:- Romantic Films on OTT: ओटीटी पर देखें ऐसी रोमांटिक सदाबहार फिल्में जो ताजा कर देंगी पुरानी यादें!
- राधिका को डांसिंग का शौक है और वह 2006 में रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी डांस मूव्स दिखाती नजर आई थीं, जहां उनके डांस की काफी सराहना हुई थी।
- राधिका ने अब तक दो पुरस्कार जीते हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए स्क्रीन अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ फ्रेश न्यू फेस (महिला) के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड शामिल हैं।
- राधिका मदान ने साल 2018 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही आपको बता दें कि यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई.
- महज 17 साल की उम्र में राधिका ने एक शो के लिए ऑडिशन दिया था।