यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक के बाद एक सौगात लेकर आ रहा है। पठान, जेलर, गदर, और जवान जैसी फ़िल्मों ने इंडस्ट्री में करोड़ों रूपए कमा के दिए हैं। खबरों के मुताबिक़ रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनीमल भी करोड़ों कमाने वाली इस लिस्ट में शामिल हो सकती है।
सौ करोड़ के बजट में बन रही Animal film ने रिलीज से पहले अपने theatrical rights को बेचकर अपनी पहली कमाई कर ली है।
Animal के Theatrical Rights South India में करोड़ों में बिक गए
Animal Movie के सभी भाषाओं के teatrical rights को तेलगु स्टेट्स में भारी कीमत देकर खरीदा गया है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स और रणबीर कपूर की चांदी होती नज़र आ रही है।
मूवी ट्रेड एक्स्पर्ट मनोबाला विजयबालन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया की “दिल राजू ने संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 15 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है की दिल राजू ने फिल्म के कुछ सीन देखे हैं और जिससे वो संदीप रेड्डी वंगा के विचार और रणबीर कपूर की एक्टिंग से बहुत इंप्रेस हुए और उन्होने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए सभी भाषाओं के थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए।”
आपको बता दें कि एनिमल मूवी का कुल बजट 100 करोड़ रूपए बताया जा रहा है। अनुमान है की यह फ़िल्म इस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग मूवीज में शामिल हो सकती है।
क्या होगी रणबीर की Animal की कहानी
एनिमल मूवी की कहानी एक गैंगस्टर फैमिली के इर्द गिर्द होने वाली है। जिसमें अनिल कपूर बलबीर सिंह गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हैं। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में रश्मिका मंडाना, तृप्ति ढिमरी, और बॉबी देओल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
कब रिलीज होगी Animal
फिल्म मेकर्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अनुसार एनीमल फिल्म इस साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर 28 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा।