हाल ही में रणबीर की अपकमिंग फिल्म Animal का टीजर रिलीज हुआ। दशकों ने टीजर को पसन्द भी किया और रणबीर की इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन आपको शायद जानकर हैरानी हो की Animal फिल्म के लिए रणबीर ने केवल आधी फीस ली है।
रणबीर ने Animal के लिए घटाई फीस
हाल ही में पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रणबीर कपूर ने Animal movie के लिए अपनी फीस को आधा किया है। ख़बर है की रणबीर कपूर की वैल्यू अभी एक फिल्म के लिए 70 करोड चार्ज करने की है लेकिन उन्होने Animal में इसका केवल पचास प्रतिशत ही चार्ज किया है। इसका मतलब रणबीर ने Animal के लिए लगभग 30 से 35 करोड़ रूपए के बीच में फीस ली है।
रणबीर कपूर के फीस कम करने के पीछे फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू एक कारण है। रणबीर चाहते थे कि फिल्म में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा प्रोडक्शन में काम आए इसलिए उन्होने अपनी फीस को भी पचास प्रतिशत कट कर दिया।
हालांकि, रणबीर कपूर ने फीस आधी कर दी है पर यदि फिल्म अधिक मुनाफा कमाती है तो उसमें उनका भी हिस्सा होगा।
क्या है Animal की कहानी
Animal film की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। जिसमें उनके रिश्ते में होने वाली खींचतान के कारण कई स्थितियां खड़ी हो जाती है। वहीं कहानी में विलेन की भी एंट्री होती है जो कहानी में नया मोड़ लाता है।
Poster और Teaser ने ही गर्माया माहौल
रणबीर कपूर की Animal के केवल पोस्टर और टीजर से ही काफ़ी excitement create हो गया है। आपको बता दें कि Animal इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
एनीमल फिल्म में रणवीर कपूर के साथ में कई अन्य बड़े स्टार्स भी शमिल हैं। अनिल कपूर, रशमिका मंडाना, बॉबी देओल और तृप्ति ढिमरी भी इस फिल्म में अहम किरेदार निभा रहे हैं।
Animal के जरिए रणबीर अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज को ऐक्शन बॉय में बदलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।