जवान मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और खासकर दीपिका पादुकोण के माँ के किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में शाहरुख़ ने एक इवेंट के दौरान बताया की दीपिका को उन्होंने माँ के रोल के किरदार के लिए कैसे मनाया था।
जवान फिल्म की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय शाहरुख़ ने जवान मूवी में दीपिका को मिले माँ के किरेदार का दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया की फिल्म की शुरुआत में जब मुझे एटली ने बताया की की वे जवान फिल्म में माँ के किरेदार के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं और वो चाहते हैं की में दीपिका को इसके लिए मनाऊं तो में थोड़ा हिचक गया था।
शाहरुख़ ने कैसे मनाया दीपिका को, जानिए किस्सा
शाहरुख़ ने बताया की जब पठान मूवी की शूटिंग चल रही थी तब ही उन्होंने दीपिका को जवान में रोल के लिए कहा था। उन्होने पूरा किस्सा बताते हुए कहा की जब बेशर्म रंग गाने की शूटिंग चल रही थी तब मेने अपनी मैनेजर पूजा से कहा की दीपिका के पास जाओ और पूछो की क्या वो मेरी अगली फिल्म में माँ का रोल करेंगीं। पूजा गयी और 2 सेकंड में वापस आ गयी और कहा की दीपिका ने हाँ कर दी है, उन्होंने कहा की शाहरुख़ जब कहें में तैयार हूँ।
जवाब सुनकर शाहरुख हो गए थे सरप्राइज
शाहरुख़ ने कहा की यह जवाब सुनकर में सरप्राइज हो गया था और दीपिका ने साबित कर दिया की वो एक लार्ज साइज एक्ट्रेस हैं। आगे शारुख कहते हैं की वैसे दीपिका के साथ धोका हो गया क्यूंकि हमने केवल कैमियो बोलकर पूरी लेंथ वाली फिल्म कर वाली। शाहरुख़ ने विजय सेतुपति के लिए भी धन्यवाद कहा और कहा की वो एक ग्रेट एक्टर हैं।
वाकई में दीपिका की की उस परफॉरमेंस ने भी लोगों का ध्यान जवान मूवी में अपनी तरफ खींचा है। दर्शकों ने भी उन्हें खूब पसंद किया है।
एटली से बोली दीपिका लेंथ मायने नहीं रखता
दीपिका ने भी जवान में उनके रोल से जुड़ा किस्सा बताया और कहा की जब एटली मेरे पास नरेशन सुनाने आये थे तब में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थी। एटली ने जब मुझे नरैशन सुनाना शुरू किया तब मेने उनसे कहा की आप अपना टाइम वेस्ट ना करें क्यूंकि में इस रोल के लिए तैयार हूँ और लेंथ मेरे लिए मायने नहीं रखता। इसी के साथ वो कहती हैं की दूसरी बात यह भी की शाहरुख़ और मेरे प्यार से वाकिफ है और जब भी वो कहेंगे में तैयार हूँ।